तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Preview: श्रीलंका के पास 'वर्ल्डकप 2019' के लिए आखिरी मौका, ट्रिपल सेंचुरी लगाएंगे धोनी

भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैच की सीरीज का चौथा मैच कोलंबो में गुरुवार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैच की सीरीज का चौथा मैच कोलंबो में गुरुवार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। भारत ने सीरीज 3-0 से जीत ली है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दांबुला में खेला गया पहला वनडे 9 विकेट के बड़े अंतराल से जीत लिया था। हालांकि पल्लेकल में ही खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे वनडे में श्रीलंका की तरफ से सीरीज में पहली बार खेल रहे अकीला धनंजया ने 6 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर श्रीलंका को जीत की तरफ ढकेल दिया था लेकिन उस समय भारतीय टीम के काम आया पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव।

धोनी ने भुवनेश्नर कुमार के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और भारतीय टीम को 3 विकेट से जिता दिया। और तीसरा वनडे भारत ने 6 विकेट से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। हालांकि तीसरा वनडे श्रीलंका क्रिकेट के लिए दागदार रहा। दरअसल अपनी टीम के खराब प्रजदर्शन के चलते श्रीलंकाई फैंस ने स्टेडियम में जमकर बवाल काटा। उन्होंने मैदान पर पानी की बोतलें फेंसनी शुरू कर दी जिसके बाद काफी देर तक मैच बाधित रहा।

तो सदमें में है श्रीलंकाई टीम

तो सदमें में है श्रीलंकाई टीम

इस घटना के बाद श्रीलंका का मनोबल काफी गिरा होगा। क्योंकि अपने बुरे दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम को उनके देश से ही सपोर्ट न मिलना काफी गलत है। हालांकि पहले वनडे के बाद श्रीलंकाई टीम ने दूसरे और तीसरे वनडे में भारतीय टीम से लड़ने की क्षमता दिखाई है। लेकिन श्रीलंका के लिए परेशानी का सबब खिलाड़ियों का चोटिल होना है। तीसरे वनडे में शामिल किए गए दिनेश चांडीमल चोट के चलते बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा श्रीलंका गेंद से लड़ने की हिम्मत तो दिखा रहा है लेकिन बल्ले से कोई खास प्रभाव अब तक नहीं छोड़ पाया है। श्रीलंकाई चयनकर्चाओं ने भारत का दौरा समाप्त होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए ये घटना भी उनका मनोबल काम करने के लिए काफी है।

वर्ल्डकप 2019 के लिए ये आखिरी मौका

वर्ल्डकप 2019 के लिए ये आखिरी मौका

श्रीलंका पर वर्ल्डकप 2019 में सीधे क्वालीफाई न कर पाने का खतरा मंडरा रहा है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका की टीम आईसीसी टीम रैंकिंग में 88 अंक के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता पाकिस्तान और सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली बांग्लादेश टीम ने पहले ही अपने उम्दा प्रदर्शन के बदौलत 2019 वर्ल्ड कप में जगह पक्की कर ली है। 30 सितंबर 2017 वर्ल्ड कप क्वालीफाई करने की आखिरी तारीख है और 8वीं टीम के तौर पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीम आमने सामने होगी। अब ऐसे में श्रीलंका को भारत के खिलाफ बचे हुए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। अगर श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ बचे हुए दोनों मैच जीत लेती है, तो वह 90 अंक के साथ सीधा वर्ल्ड कप 2019 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

श्रीलंका के खिलाफ एमएस धोनी लगाएंगे तिहरा शतक

श्रीलंका के खिलाफ एमएस धोनी लगाएंगे तिहरा शतक

एमएस धोनी श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में गुरुवार को खेले जाने वाले चौथे वनडे के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। धोनी के करियर का यह 300वां वनडे मैच होगा। एमएस धोनी भारत की ओर से छठवें 300 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी बनेंगे। उनके पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (463 वनडे), राहुल द्रविड़ (344 वनडे), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 वनडे), सौरव गांगुली (311 वनडे) और युवराज सिंह (302 वनडे) अपने नाम कर चुके हैं।

मनीष पांडे या केएल राहुल? फैसला होना बाकी

मनीष पांडे या केएल राहुल? फैसला होना बाकी

पिछले तीन वनडे में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल खास प्रभावित बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। गौरतलब है कि जिस नंबर पर राहुल बल्लेबाजी करते हैं उसी नंबर पर मनीष पांडे बल्लेबाजी करते हैं। केएल राहुल के मुकाबले नंबर 4 पर मनीष पांडे का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि चौथे वनडे में मनीष पांडे को अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि मैच से मनीष पांडे को नेट पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकृत इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वे कई लंबे-लंबे शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह या अकीला धनंजय?

जसप्रीत बुमराह या अकीला धनंजय?

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों से लड़ने का हौसला दिखाया है। इसका सबूत दूसरे और तीसरे वनेड में देखने को मिला। ये अतिशियोक्ति नहीं होगी की श्रीलंका को अकीला धनंजया के रूप में उभरता हुआ गेंदबाज भारत के खिलाफ सीरीज से ही मिला है। दूसरे वनडे में 6 विकेट और तीसरे वनडे में 2 विकेट लेने वाले अकीला ने दिग्गजों का खासा प्रभावित किया है। पिछले काफी समय से अपनी गेंदबाजी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे मलिंगा ने भी तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा लाहिरी थिरिमाने ने भी किफायती गेंदबाजी की। कुस मिलाकर देखा जाए तो श्रीलंकाई गेंदबाजी टीम को वापस ट्रैक पर ला रही है। हालांकि बल्लेबाजी में उसे अभी भी किसी करिश्में का इंतजार है। वीं भारत की बात करें तो अकेले जसप्रीत बुमराह पूरी श्रीलंकाई टीम के लिए खौफ बने हुए हैं। पिछले तीन वनडे में वे 11 विकेट ले चुके हैं।

कोहली-भुवी की फॉर्म पर होंगी निगाहें!

कोहली-भुवी की फॉर्म पर होंगी निगाहें!

भारत के लिए चिंता का सबब खुद विराट कोहली की फॉर्म होगी क्योकि पहले वनडे में नाबाद 82 रन बनाने के बाद कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा भारत के स्विंग मास्टर कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार भी सीरीज में अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। हालांकि एक गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या निरंतर सुधार में लगे हैं। जो बारत के लिए खुश होने वाली बात है।

टीमेंः-

टीमेंः-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रित बूमराह।

श्रीलंकाः- एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (कीपर), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, चामरा कपुगेदेरा (कप्तान), मिलिंडा सिरीवर्धना, मलिंडा पुष्पकुमारा, अकिला धनंज्या, लक्ष्मण संदाकन, थिसारा परेरा, वानिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दुश्मांथा चमेरा, विश्व फर्नांडो।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:19 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X