नई दिल्ली। भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 अक्टूबर यानी की शुक्रवार से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। दो टेस्ट मैच की इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। ऐसे में भारत एक ओर जहां चाहेगा कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करे तो वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज भी इस मुकाबलो को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगा। बता दें कि पहले मुकाबले में भारतीय टीम के 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़कर भारत को 649 रनों तक पहुंचा दिया था। वहीं गेंदबाजों के आगे भी वेस्टइंडीज की टीम बेबस नजर आई थी। हालांकि अब इस मुकाबले में जेसन होल्डर के हाथों में कप्तानी का दारोमदार होगा।
भारत ने दूसरी तरफ पहला टेस्ट मैच तीन दिन में जीतने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वैसे भारत के लिए आस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए एकतरफा मुकाबले आदर्श नहीं कहे जाएंगे। इससे पहले 2011 में भारत ने विंडीज को एकतरफा श्रृंखला में 2-0 से हराया था। ऐसे में भारत की स्थिति बिना किसी संदेह के बेहद मजबूत है। वहीं इस मुकाबले में एक बार फिर पृथ्वी शॉ का धमाल देखने को मिल सकता है। विंडीज की गेंदबाजी की तुलना भारत की किसी कमजोर प्रथम श्रेणी टीम से की जा सकती है। वह बेदम है और इसलिए भारतीयों को फिर से बड़ा स्कोर खड़ा करने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए जबकि पिच भी इसके अनुरूप लगती है। भारत के लिए एकमात्र विषय अंजिक्य रहाणे की फार्म है जो पिछले 14 महीनों से टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाये हैं। ऐसे में भारतीय खेमे को उनसे धमाल की आशा होगी।
टीमें इस प्रकार हैं : भारत (अंतिम 12) : विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
विंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज, शेन डोवरिच, शैनन गैब्रियल, जहमर हैमिल्टन, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अलकाारी जोसेफ, कीमो पॉल, कीरेन पॉवेल, केमार रोच, और जोमेल वारिकन।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट