तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

14 साल बाद टीम इंडिया की जर्सी से हट जायेगा यह निशान, लॉकडाउन के चलते होगा बड़ा उलटफेर

BCCI set to end Contract with Nike company after 14 years says reports | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी का फैन हर भारतीय है, हालांकि इस जर्सी में पिछले 14 सालों से चला आ रहा एक निशान लॉकडाउन के चलते खतरे में पड़ गया है। पिछले 14 सालों से धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के सीने पर चमकने वाला यह निशान अब टीम इंडिया की जर्सी से हट सकता है। हम जिस निशान की बात कर रहे हैं वह है बीसीसीआई के किट पार्टनर नाइकी की, जिसका करार लॉकडाउन के चलते खतरे में पड़ चला है।

अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और नाइकी के बीच करार जल्द ही टूट सकता है। दोनों के बीच जारी मौजूदा डील सितंबर में खत्म होने वाली है लेकिन मौजूदा विवाद के चलते भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही अपनी जर्सी से नाइकी के निशान को अलविदा कह सकती है।

पीसीबी ने तीसरी बार कराया मोहम्मद हाफिज को कोरोना टेस्ट, फिर पाये गये पॉजिटिवपीसीबी ने तीसरी बार कराया मोहम्मद हाफिज को कोरोना टेस्ट, फिर पाये गये पॉजिटिव

बीसीसीआई और नाइकी के बीच हुई डील के अनुसार कंपनी ने बोर्ड के साथ 4 साल की डील के लिये 370 करोड़ रुपये का करार किया था, जिसके हिसाब से नाइकी को प्रति मैच 85 लाख रुपये अदा करने थे साथ ही 12-15 करोड़ रुपये की रॉयल्टी भी शामिल थी। हालांकि कोरोना वायरस के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन के चलते नाइकी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके चलते नाइकी चाहती है कि उसके मौजूदा करार की समय सीमा को बढ़ाया जाये। हालांकि बीसीसीआई इस बात के लिये तैयार नहीं है और नया टेंडर लाने के बारे में विचार कर रही है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान भारतीय टीम के अब तक 12 अंतर्राष्ट्रीय मैच रद्द किये जा चुके हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज शामिल है। बोर्ड और कंपनी के बीच हुए करार के अनुसार कंपनी का लोगो टीम इंडिया के जूते, जर्सी और दूसरे किट पर दिखाई देगा जो कंपनी खिलाड़ियों को मुफ्त में देती है।

T-20 क्रिकेट के बादशाह क्रिस गेल बने सिंगर, 'Too Hot' गाना हुआ रिलीजT-20 क्रिकेट के बादशाह क्रिस गेल बने सिंगर, 'Too Hot' गाना हुआ रिलीज

ऐसे में एक्सपर्टस का मानना है कि बीसीसीआई शायद ही नाइकी को किसी तरह की रियायत देगी, हालांकि उनके अनुसार बाजार के हालात को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को कंपनी की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए कदम उठाना जरूरी है।

आपको बता दें कि बोर्ड और नाइकी के बीच पहली बार साल 2006 में डील हुई थी और तभी से इसका लोगो टीम इंडिया की जर्सी पर चमक रहा है।ऐसे में मौजूदा हालात साफ कर रहे हैं कि दोनों के बीच 14 साल पुराना यह रिश्ता अब टूटने की कगार पर है।

Story first published: Sunday, June 28, 2020, 14:21 [IST]
Other articles published on Jun 28, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X