तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस भारतीय खिलाड़ी के साथ सच में हुआ था 'DDLJ' फिल्म का ट्रेन वाला फेमस सीन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और बॉलीवुड फिल्मों के बीच का रिश्ता चोली-दामन का कहा जाये तो गलत नहीं होगा। जहां भारतीय खिलाड़ी और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच अक्सर डेट की खबरें सामने आती रहती हैं तो कई दिग्गज खिलाड़ियों ने फिल्म एक्ट्रेसेस के साथ ही शादी रचाई है। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के जीवन में भी क्रिकेट का काफी महत्व रहा है, अपने पढ़ाई के दिनों में जहां उन्हें क्रिकेट खेलना काफी पसंद रहा तो वहीं मौजूदा समय में वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रैंचाइजी टीम के मालिक हैं।

और पढ़ें: कोच गैरी कर्स्टन ने बताया 2011 विश्व कप में किसकी वजह से जीती टीम इंडिया

यूं तो फिल्मी कलाकारों का खिलाड़ियों के साथ काफी ताल-मेल देखा गया है लेकिन इस बीच एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी है जिसके असल जीवन में एक मशहूर फिल्म का बेहद लोकप्रिय सीन घटा था। हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' की जिसके आखिरी सीन में शाहरुख खान को ट्रेन में भागते हुए चढ़ाते हैं। असल जिंदगी में कुछ ऐसा ही भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे के साथ हुआ है।

और पढ़ें: Vincy Premier T10 League: फिर से शुरु हुआ क्रिकेट का खेल, पहले मैच में ही मिली हैट्रिक, देखें वीडियो

असल जिंदगी में बनी DDLJ, पर जा सिमरन जा नहीं हुआ

असल जिंदगी में बनी DDLJ, पर जा सिमरन जा नहीं हुआ

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले ही मनीष पांडे ने साउथ फिल्मों की अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी के साथ शादी कर ली है। हालांकि यह घटना उनके साथ की न होकर उनके बचपन के क्रश के साथ की थी। क्रिकबज के शो स्पाइसी स्पीच में बात करते हुए मनीष पांडे ने इस घटना के बारे में बताया और सुनाया कि कैसे असल जिंदगी में रिक्रिएट हुआ था डीडीएलजे फिल्म वाला सीन।

उन्होंने कहा, 'आर्मी फैमली होने की वजह से, हमें हर साल शिफ्ट करना पड़ता था। मुझे ऐसा करना अच्छा लगता था। नए लोगों से मिलना, नए दोस्त बनाना, अलग-अलग संस्कृतियों को सीखना, लेकिन मुझे अपने किशोरावस्था की एक घटना याद है। हम रेलवे स्टेशन पर थे और सेना के कुछ परिवार हमें विदा करने आए थे। इस बीच मुझे जिस लड़की पर क्रश था वह भी अपने पिताजी के साथ आई थी, तो आप कह सकते हैं कि वह पूरी तरह से डीडीएलजे पल था! सिवाए इसके कि उसके पिता जी ने ‘जा सिमरन जा', कहने की बजाये उसका हाथ पकड़ा और कहा कि पीछे हटो, अभी तुम बहुत छोटी हो।'

बचपन में काफी सख्त था डेली रूटीन

बचपन में काफी सख्त था डेली रूटीन

अपने बचपन के बारे में बात करते हुए मनीष पांडे ने कहा कि आर्मी परिवार का होने के चलते उनका बचपन काफी टाइट शेड्यूल के बीच बीता था, जिसमें जल्दी उठने से लेकर पढ़ाई पर खासा ध्यान देना पड़ता था।

उन्होंने कहा, 'मेरी दिनचर्या एक आर्मी किड होने के नाते काफी सख्त थी, क्योंकि पिता आर्मी में थे और आर्मी ऑफिसर काफी अनुशासित होता है। हमसे रोज सुबह 5 बजे उठ जाने और क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरु करने के लिए सुबह 6 बजे तक ग्राउंड पर होने की उम्मीद की जाती थी। फिर पूरा दिन स्कूल में बिताने के बाद, हम वापस आते, थोड़ा आराम करते और फिर होमवर्क करते थे। करीब 4:30 बजे, हम फिर से मैदान पर होते थे।'

पिछले साल दिसंबर में की शादी, युवराज भी आये थे नजर

पिछले साल दिसंबर में की शादी, युवराज भी आये थे नजर

गौरतलब है कि भारतीय टीम के इस शानदार बल्लेबाज ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के बाद 2 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड आश्रिता शेट्टी के साथ शादी की थी। हालांकि यह शादी काफी सादे तरीके से हुई थी जिसमें परिवार वालों और कुछ रिश्तेदारों के अलावा ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था। भारतीय खिलाड़ियों में सिर्फ युवराज सिंह ही नजर आये थे।

आपको बता दें मनीष पांडे ने अभी तक के अपने करियर में भारतीय टीम के लिए कुल 26 वनडे और 38 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 35.1 की औसत से 492 वनडे रन और 47.1 की शानदार औसत से 707 टी20 रन बनाये हुए हैं।

Story first published: Sunday, May 24, 2020, 16:24 [IST]
Other articles published on May 24, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X