तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvENG: चोटिल हरमनप्रीत भारतीय टीम से बाहर, 20 साल की ऑलराउंडर ने ली जगह

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम को करारा झटका लगा है। महिला वनडे टीम की अहम सदस्य और टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर चोटिल होने के चलते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गईं हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने एक बयान जारी करके दी है। साथ ही यह भी बताया गया है कि न्यूजीलैंड दौरे से लौटने के बाद से ही हरमनप्रीत पूरी तरह से फिट नहीं रही और इस दौरान लगातार चोट के दर्द से जूझती रही।

भारत की उपकप्तान और टीम की बेहतरीन बल्लेबाज हरमनप्रीत अब अपनी चोट से रिकवरी के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाएंगी। टीम में कौर के रिप्लेशमेंट के लिए हरलीन कौर को लाया गया है। 20 वर्षीय हरलीन के लिए यह बहुत बड़ा मौका है क्योंकि यह उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का बेहतरीन अवसर है। बता दें कि हरलीन एक ऑलराउंडर हैं जो भारतीय बोर्ड प्रेसीडेंट एकादश के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी उतरी थी। यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ वार्म-अप मुकाबले के रूप में खेला गया था।

INDVS AUS : नए लुक में दिखे विराट कोहली और धोनी, तस्वीरें हो रही हैं वायरलINDVS AUS : नए लुक में दिखे विराट कोहली और धोनी, तस्वीरें हो रही हैं वायरल

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप के भाग की तरह से खेली जाएगी। यहां पर भारत को हरमनप्रीत की कमी खल सकती है। उनका वनडे मैचों में औसत तकरीबन 35 का है और वे भारत के लिए अब तक शानदार बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभा चुकी हैं। यह वनडे सीरीज 22 से 28 फरवरी के बीच खेली जाएगी। सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है- मिताली राज, झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, आर कल्पना, मोना मेशराम, एकता बिस्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम राउत, हरलीन देओल

Story first published: Thursday, February 21, 2019, 16:29 [IST]
Other articles published on Feb 21, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X