तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsWI 4th ODI : रोहित शर्मा के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, मिली 224 रन से करारी शिकस्त

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारत ने विंडीज को 224 रन से हरा दिया। इस जीतके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारत को सधी शुरुआत दिलाई। भारत की इस जोड़ी को कीमो पॉल ने तोड़ा। शिखर धवन उनकी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने कीकोशिश में आउट हो गए। लेकिन एक छोर से हिटमैन रोहित शर्मा ने विंडीज के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। शिखर धवन की जगह बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और रोच की गेंद पर होप के हाथों 16 रन पर लपकवा दिया। रोहित और अंबाती रायडू की बड़ी पारी की बदौलत भारत ने 377 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में विंडीज की टीम 153 रन पर ही सिमट गई।

जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा:
वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरकार रोहित शर्मा का बल्ला चल ही गया। रोहित शर्मा ने चौथे वनडे मैच में अपने वनडे करियर का 21वां शतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने महज 98 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 13 चौके और एक छक्का लगाया। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने सचिन और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया। रोहित शर्मा ने कुल 162 रन 137 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 छक्का और 20 चौका जड़ा।

रायडू का शतक:

इस मैच में राडयू भी चमकते नजर आए और उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा।उन्होंने 81 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। रायडू ने विराट के आउट होने के बाद क्रीज पर कदम रखा था। उन्होंने क्रीज पर आते ही अपने शॉट खेले और देखते ही देखते शतक तक पहुंच गए।आपको बता दें रायडू का ये शतक बेहद खास है क्योंकि 22 महीने बाद भारत के लिए नंबर 4 के बल्लेबाज ने शतक ठोका है। साल 2015 वर्ल्ड कप के बाद रायडू तीसरे बल्लेबाज हैं जिसने भारत के लिए नंबर 4 पर आकर शतक लगाया है। धोनी ने एक बार फिर से निराश किया जिससे आलोचकों की बात को बल मिलेगा। धोनी ने सिर्फ 23 रन ही बनाए और वह रोच का शिकार बने। अंत में केदार जाधव ने 7 गेंद में 16 रन ठोक भारत का स्कोर 377 तक पहुंचाया।

ताश के पत्तों की तरह ढही विंडीज की पारी:
378 विशाल लक्ष्य का पीछा करने आए हेमराज और पॉवेल सस्ते में निपट गए। सी हेमराज ने 14 रन की पारी खेली तो पॉवेल 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद विंडीज का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान जेसन होल्डर ने संकट में अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। शाई होप ने पिछले मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन इस मैच में वह शून्य पर रन आउट हो गए उनके अलावा हेटमेयर भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोवमन पॉवेल ने 1 रन बनाकर आउट। भारत की तरफ से खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने नाम तीन विकेट किए।वहीं बुमराह और जडेजा के हाथ खाली रहे। जबकि कुलदीप ने 2 विकेट अपने नाम किए। इस हार के बाद सीरीज में भारत 2-1 एक से बढ़त बना ली है। विंडीज को सीरीज बचाने आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगी वहीं कोहली भी घर में सीरीज गंवाना नहीं चाहेंगे।

Story first published: Monday, October 29, 2018, 20:37 [IST]
Other articles published on Oct 29, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X