तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोहली ने कर दिया वो कारनामा जो अब तक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया,बने कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से शतकीय पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में शतकों के जरिए सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद तीसरे वनडे में भी विराट ने सचिन का एक और तोड़ दिया। कोहली ने शनिवार को महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में अपने वनडे करियर की 38वीं सेंचुरी लगाई।

सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त:

सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त:

वेस्टइंडीज के खिलाफ पुणे में तीसरे वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने एशियाई जमीन पर अपने 6000 वनडे रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक सबसे जल्दी पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने 117 पारियों में इस रिकॉर्ड को पूरा किया। इस मामले में उन्होंंने एक बार फिर सचिन को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर को एशियाई जमीन पर 6000 वनडे रन बनाने के लिए 142 पारियों का समय लगा था।

हेडन के रिकॉर्ड की बराबरी:

हेडन के रिकॉर्ड की बराबरी:

तीसरे वनडे में जैसे ही कोहली ने 25 रन पूरे किए वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के वनडे की लगातार 16 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने की बराबरी कर ली। कोहली और हेडन के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी का नंबर आता है। हसी ने लगातार 13 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाए थे। 1 अक्टूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद विराट का यह सफर जारी है जो नागपुर में शुरू हुआ था जो अब तक जारी है।

कोहली की पिछली 16 पारियां- 39, 121, 29, 113, 112, 46 नाबाद, 160 नाबाद, 75, 36, 129 नाबाद, 75, 45, 71, 140 और 157 नाबाद, 25 रन (पारी जारी)

वहीं, हेडन का यह सफर 20 फरवरी 2006 को हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुआ था, जो टीम इंडिया के खिलाफ बड़ौदा में 11 अक्टूबर 2007 तक जारी रहा था।

हेडन की 16 पारियां- 181 नाबाद, 60, 29, 101, 158, 47 नाबाद, 41, 103, 41, 38, 34, 75, 60, 92 और 29 रन।

लगातार वनडे शतक का रिकॉर्ड:

लगातार वनडे शतक का रिकॉर्ड:

कोहली ने गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 140 रन बनाए थे। इसके बाद विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में उन्होंने 157 नाबाद रनों की पारी खेली थी। इस दौरान विराट कोहली ने अपनी इस पारी में सबसे तेजी से 10 हजार वनडे रन भी पूरे किए थे। कोहली महज 205 पारियों में 10 हजार रन बनाकर क्रिकेट के पटल पर अपना परचम लहरा दिया। पुणे में अपनी पारी के दौरान विराट कोहली ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया।

वनडे मैचों में लगातार सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम है जिन्होंने 26 फरवरी 2015 से लेकर 11 मार्च 2015 के बीच लगातार 4 सेंचुरी लगाई थीं। उन्होंने बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ ये शतक लगाए थे।

इस सूची में जगह बनाने वाले कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। लगातार तीन शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पाकिस्तान के जहीर अब्बास, सईद अनवर, बाबर आजम, साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स, एबी डि विलियर्स, क्विंटन डि कॉक , न्यू जीलैंड के रॉस टेलर और इंग्लैंड के जेसन बेयरस्टो शामिल हैं।

वो चार कारण जिसकी वजह से महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए

ऐसा करने वाले कोहली पहले बल्लेबाज:

ऐसा करने वाले कोहली पहले बल्लेबाज:

इसके अलावा कोहली एक ही टीम के खिलाफ लगातार चार सेंचुरी लगाने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में लगातार तीन शतक लगाने से पहले 2017 में किंग्सटन में खेले गए वनडे में 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Story first published: Saturday, October 27, 2018, 22:27 [IST]
Other articles published on Oct 27, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X