तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

DDvsRPS: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पुणे को 7 रनों से हराया

दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरायंट के बीच आईपीएल सीजन 10 का 52वां मुकाबला दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला गया। पढ़ें पल-पल का लाइव अपडेट फैक्ट्स के साथ।

प्वाइंट टेबल में नंबर तीन पर मौजूद पुणे की टीम के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी था। पुणे के 16 अंक है, लेकिन प्ले-ऑफ के लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि उसे अच्छे नेट रन रेट की दरकार है। प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी के लिए उसे अपने शेष दो मैचों से कम से कम एक में जीतने की जरूरत है। यदि पुणे अपने दोनों मैच हारती है और दूसरी तरफ पंजाब और हैदराबाद अपने बचे हुए दोनों मैच जीतती है तो पुणे का आईपीएल से बाहर होना तय है। वहीं जब तक कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अंतिम गेम हार नहीं जाती है, तब तक पुणे को अपने शेष दोनो ही मैचों में जीत हासिल करने की जरूरत होगी ताकि वे शीर्ष दो स्थान पर बने रह सकें।

दिल्ली-पुणे हेड-टू-हेडः-
राइजिंग पुणे सुपरजायंट 2-1 से आगे है। पुणे ने अपने दोनों मैच पिछले सीजन में जीते थे। जबकि इस सीजन में दोनों टीमें एक बार आमने सामने आई हैं जिसनें दिल्ली ने संजू सैमसन के शतक (आईपीएल सीजन 10 का पहला शतक) और क्रिस मॉरिस के 9 गेंदों में नाबाद 38 रनों की बदौलत जीत हासिल की थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी। वहीं 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी।

पढ़ें मैच के लाइव अपडेटः-

  • दिल्ली ने पुणे को 7 रनों से हराया।
  • पुणे को लगा सातवां झटका, तिवारी को पैट कमिंस ने किया बोल्ड
  • पुणे को लगा छठा झटका, क्रिश्चियन आउट, शमी ने लिया विकेट
  • पुणे को लगा पांचवा झटका, धोनी रन आउट
  • पुणे को लगा चौथा झटका, बेन स्टोक्स आउट, शमी ने लिया विकेट
  • पुणे को लगा तीसरा झटका, कप्तान स्मिथ आउट, नदीम ने लिया विकेट
  • पुणे को लगा दूसरा झटका, राहुल त्रिपाठी आउट, जहीर खान ने लिया विकेट
  • पहली ही गेंद पर गिरा पुणे का विकेट, रहाणे को जहीर ने किया बोल्ड
  • दिल्ली ने पुणे को जीत के लिए दिया 169 रनों का लक्ष्य
  • दिल्ली को लगा आठवां झटका, मोहम्मद शमी आउट, उनादकट ने लिया विकेट
  • दिल्ली को लगा सातवां झटका, करुन नायर आउट, स्टोक्स की गेंद पर उनादकट ने लपका कैच
  • दिल्ली को लगा छठा झटका, पैट कमिंस को बेन स्टोक्स ने किया बोल्ड
  • दिल्ली को लगा पांचवा झटका, कोरी एंडरसन को धोनी ने किया स्टंप आउट
  • दिल्ली को लगा चौथा झटका, सैम्युल आउट, क्रिश्चियन की गेंद पर धोनी ने लपका शानदार कैच
  • दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, 36 रन बनाकर ऋषभ पंत आउट, क्रिश्चियन ने लपका कैच
  • जल्दी विकेट खोने के बाद संभली दिल्ली, स्कोर 50 के पार
  • आईपीएल में धोनी ने विकेट के पीछे किए 100 शिकार पूरे, श्रेयस अय्यर बने 100वें शिकार
  • दिल्ली को लगा दूसरा झटका, श्रेयस अय्यर आउट, उनादकट की गेंद पर धोनी ने लपका कैच
  • दिल्ली को लगा पहला झटका, संजू सैमसन हुए रन आउट, पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने किया रन आउट
  • पुणे ने इमरान ताहिर की जगह एडम जंपा को शामिल किया है।
  • दिल्ली ने कार्लोस ब्रैथवेट की जगह शहबाज नदीम को शामिल किया है।
  • दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • दिल्ली डेयरडेविल्स (प्लेइंग इलेवन):- संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मार्लोन सैमुएल्स, कोरी एंडरसन, शहबाज नदीम, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, जहीर खान, मोहम्मद शमी।
  • राइजिंग पुणे सुपरजायंट (प्लेइंग इलेवन):- अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, एडम जंपा।

खबरों मेंः-
पुणे की टीम इमरान ताहिर और फाफ डु प्लेसिस के बिना खेलेगी। ये दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ होने वाली वन-डे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के तैयारी शिविर के लिए रवाना हो गई है। दिल्ली के कागीसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और एंजेलो मैथ्यूज पहले ही आईपीएल छोड़ अपने देश वापस जा चुके हैं।

क्या आप जानते हैंः-

  • एमएस धोनी ने 167.27 की स्ट्राइक रेट से हैदराबाद के साथ दो मैचों में 92 रन बनाए हैं। जबकि अन्य सभी टीमों के खिलाफ दस मैचों में उन्होंने 94.70 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं।
  • पुणे के राहुल त्रिपाठी आईपीएल के अपने पहले सीजन में 400 रन बनाने से 47 रन पीछे हैं। 2008 में आईपीएल की शुरआत से अब तक केवल श्रेयर अय्यर ने (2015 में) ही अपने पहले आईपीएल में 400 रन बनाए हैं।
  • दिल्ली के कप्तान जहीर खान को पिछले पांच मैचों में कोई भी विकेट नहीं मिला है। अपने 100 आईपीएल विकेट से केवल 1 विकेट पीछे हैं।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:17 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X