तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2018: यहां जानिए आईपीएल 11 के सभी अवॉर्ड विनर की पूरी लिस्ट, फुल डिटेल

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां सीजन बेहद ही रोमांचक तरीके से खत्म हो गया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस बेहद कड़े मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाज ने 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2 विकेट खोकर शेन वॉटसन के शतक की बदौलत 18.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

फाइनल मैच के बाद पूरे सीजन में गेंद, बल्ले और फील्डिंग से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियसमन को ऑरेंज कैप मिला। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एंड्रयू टाई को 24 विकेट लेने के चलते पर्पल कैप मिला है। आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले (10वें) सीजन में भी ऑरेंज कैप का अवॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के ही कप्तान डेविड वार्नर को मिला थे।

यहां जानिए आईपीएल 11 के सभी अवॉर्ड विनर की पूरी लिस्ट, फुल डिटेल

आईपीएल 2018 की विजेता टीम - चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल 2018 की विजेता टीम - चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल 2018 की विजेता टीम - चेन्नई सुपरकिंग्स

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की ये तीसरी खिताबी जीत थी। दो साल का बैन झेलने के बाद मैदान में लौटी चेन्नई की टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है। आईपीएल 11 की विजेता टीम चेन्नई को 20 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी और ट्रॉफी दी गई।

पिछली आईपीएल विजेता टीम

  • 2008 - राजस्थान रॉयल्स (आरआर)
  • 2009 - डेक्कन चार्जर्स (डीसी)
  • 2010 - चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)
  • 2011 - चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)
  • 2012 - कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)
  • 2013 - मुंबई इंडियंस (एमआई)
  • 2014 - कोलकाता नाइट राइडर्स
  • 2015 - मुंबई इंडियंस (एमआई)
  • 2016 - सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच)
  • 2017- मुंबई इंडियंस (एमआई)
रनर-अप टीम- सनराइजर्स हैदराबाद

रनर-अप टीम- सनराइजर्स हैदराबाद

रनर-अप टीम- सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 11 की रनर-अप टीम हैदराबाद को बतौर प्राइज मनी 12.5 करोड़ रुपए और मेमेंटो दिया गया।

ये रही पिछली रनर-अप टीमों की लिस्ट

  • 2008 - चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)
  • 2009 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)
  • 2010 - मुंबई इंडियंस (एमआई)
  • 2011 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)
  • 2012 - चेन्नई सुपरकिंग्स
  • 2013 - चेन्नई सुपरकिंग्स
  • 2014 - किंग्स इलेवन पंजाब
  • 2015 - चेन्नई सुपरकिंग्स
  • 2016 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
  • 2017- राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
ऑरेंज कैप विजेता (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन) - केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)

ऑरेंज कैप विजेता (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन) - केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)

ऑरेंज कैप विजेता (टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन) - केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)

डेविड वार्नर की जगह सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बनाए गए केन विलियमसन को ऑरेंज कैप मिला। विलियमसन ने वार्नर की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम किया। विलियमसन ने 17 मैचों में मैचों में 52.50 के औसत से 735 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 28 छक्के और 64 चौके लगाए। विलियमसन को बतौर प्राइज मनी 10 लाख रुपए का चेक और ट्रॉफी दी गई।

पिछले ऑरेंज कैप विजेता

  • 2008 - शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब) - 616 रन
  • 2009 - मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपरकिंग्स) - 572 रन
  • 2010 - सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) - 618 रन
  • 2011 - क्रिस गेल (रॉयल चैलेंज्रस बेंगलुरू) - 608 रन
  • 2012 - क्रिस गेल (रॉयल चैलेंज्रस बेंगलुरू) - 733 रन
  • 2013 - माइकल हसी (चेन्नई) - 733 रन
  • 2014 - रॉबिन उथप्पा (केकेआर) - 660 रन
  • 2015 - डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 562 रन
  • 2016 - विराट कोहली (आरसीबी) - 973 रन
  • 2017- डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 641 रन

इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड (रिषभ पंत)

इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड (रिषभ पंत)

इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड (पंत)

इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड अर्थात उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार दिल्ली डेयरडेविल्स के रिषभ पंत को दिया गया। इस अवॉर्ड के विजेता खिलाड़ी पंत को बतौर प्राइज मनी 10 लाख रुपए का चेक और ट्रॉफी दी गई। पंत ने पूरे सीजन में 684 रन बनाए। वे विलियमसन के बाद आईपीएल 11 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

पेटीएम फेयर प्ले अवॉर्ड

पेटीएम फेयर प्ले अवॉर्ड

पेटीएम फेयर प्ले अवॉर्ड

इस अवॉर्ड की विजेता टीम मुंबई इंडियंस को खेल भावना को बनाए रखने के लिए बौतर सम्मान ट्रॉफी दी गई। ये अवॉर्ड पूरे सीजन के दौर क्रिकेट की भावनाओं को ध्यान में रखकर खेलने वाली टीम, अंपायर के फैसले को सर्वोच्च मानकर शांत रहने वाली टीम, विरोधी टीम का सम्मान करने वाली टीम, अंपायर के प्रति सम्मान दिखाने वाली टीम को दिया जाता है।

वीवो परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन

वीवो परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन

वीवो परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन

वीवो परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट को मिला। ये अवॉर्ड सीजन के बेस्ट कैच लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। इस अवॉर्ड के विजेता बोल्ट को बतौर प्राइज मनी 10 लाख रुपए चेक और ट्रॉफी व एक VIVO फोन दिया गया।

पर्पल कैप (टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट) - एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)

पर्पल कैप (टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट) - एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)

पर्पल कैप (टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट) - एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)

आईपीएल 11 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एंड्रयू टाई (24 विकेट) को पर्पल कैप दिया गया है। आपको बता दें कि पिछली बार भी हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने पर्पल कैप अपने नाम किया था। पर्पल कैप विजेता टाई को बतौर प्राइज मनी 10 लाख रुपए का चेक और ट्रॉफी दी गई।

पिछले आईपीएल में पर्पल कैप विजेता

  • 2008 - सोहेल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स) - 22 विकेट
  • 2009 - आरपी सिंह (डेक्कन चार्जेस) - 23 विकेट
  • 2010 - प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जेस) - 23 विकेट
  • 2011 - लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) - 28 विकेट
  • 2012 - मोर्न मोर्केल (दिल्ली डेयरडेविल्स) - 25 विकेट
  • 2013 - ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपरकिंग्स) - 32 विकेट
  • 2014 - मोहित शर्मा (चेन्नई सुपरकिंग्स) - 23 विकेट
  • 2015 - ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपरकिंग्स) - 26 विकेट
  • 2016 - भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) - 23 विकेट
  • 2017 - भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) - 26 विकेट
एफबीबी स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन

एफबीबी स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन

एफबीबी स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन

एफबीबी स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन अवॉर्ड का अवॉर्ड रिषभ पंत को दिया गया है। पंत को बतौर प्राइज मनी 10 लाख रुपए का चेक और ट्रॉफी दी गई।

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (सुनील नरेन)

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (सुनील नरेन)

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (सुनील नरेन)

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का अवॉर्ड केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने जीता। विजेता नरेन को बतौर प्राइज मनी 10 लाख रुपए का चेक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर अवॉर्ड के लिए प्वाइंट पूरे सीजन (प्लेऑफ को मिलाकर) में लगाए गए छक्कों, चौकों, कैच, फील्डिंग, बॉलिंग, डॉट बॉल और स्टंपिंग के जरिए हासिल किए जाते हैं। सबसे ज्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी को ये अवॉर्ड दिया जाता है।

टाटा नेक्सन सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (सुनील नरेन)

टाटा नेक्सन सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (सुनील नरेन)

टाटा नेक्सन सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (सुनील नरेन)

टाटा नेक्सन सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया गया जिसने पूरे सीजन में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। और इसमें बाजी मारी केकेआर के सुनील नरेन ने। विजेता नरेन को बतौर प्राइज मनी एक ट्रॉफी व टाटा नेक्सन कार दी गई। इस अवॉर्ड के लिए कुछ शर्ते होती हैं। जैसे खिलाड़ी ने कम से कम 7 मैच खेले हों और कम से कम 42 गेंदों का सामना किया हो साथ ही कम से कम 105 रन बनाए हों।

प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (सुनील नरेन)

प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (सुनील नरेन)

प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी केकेआर के विस्फोटक ऑलराउंडर सुनील नरेन को मिला। नरेन ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।

Story first published: Monday, May 28, 2018, 0:14 [IST]
Other articles published on May 28, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X