तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

धोनी की तूफानी पारी, चेन्नई ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया

बेंगलुरू। आईपीएल-11 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेला गया जहां चेन्नई ने बेंगलुरू को 5 विकेट से हरा दिया। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स में दो बदलाव हुए थे। दरअसल कर्ण शर्मा और फॉफ डुप्लेसिस की जगह इमरान ताहिर और हरभजन सिंह की टीम में दोबारा वापसी हुई थी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में भी दो बदलाव हुए थे। दरअसल मनन वोहरा की जगह पर पवन नेगी और क्रिस वोक्स की जगह कॉलिन डी ग्रैंडहॉम खेले।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरू ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 205 रन बनाए। आरसीबी के लिए ओपनिंग करने उतरे डि कॉक और कोहली ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोहली ज्यादा देर तक नहीं रुक पाए और 15 गेंदों में 18 रन बनाकर ठाकुर का शिकार बने। हालांकि उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए एबी डिविलियर्स ने वही किया जिसके लिए वे जाने जाते हैं। डिविलियर्स ने आते ही रनों की बरसात शुरू कर दी। डि कॉक और डिविलियर्स दोनों ने मिलकर तूफानी अंदाज में रन बनाए।

क्विंटन डि कॉक ने 35 गेंदों में जड़ी फिफ्टी लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 53 रन बनाकर ब्रावो का शिकार बने। हालांकि डिविलियर्स जरूर रनों पर अंकुश नहीं लगने दिया लेकिन 30 गेंदों में 8 छक्के व 2 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर ताहिर का शिकार हो गए। इसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ाने लगी। डिविलियर्स के अगली ही गेंद पर कोरी एंडरसन ताहिर की गेंद पर आउट हो गए।

लगातार विकेट गिरने के बावजूद एक छोर से मंदीप सिंह ताबड़तोड़ रन बनाते रहे और 17 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी ने लगातार चार विकेट खो दिए। दरअसल 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मंदीप सिंह ठाकुर की गेंद पर आउट हुए। उसके बाद 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर ग्रैंडहॉम, दूसरी गेंद पर पवन नेगी रन आउट हो गए। तीसरी गेंद पर उमेश यादव 0 पर आउट हो गए। हालांकि ब्रावो की चौथी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने छक्का जड़ दिया। पांचवी गेंद पर दो रन और आखिरी गेंद पर चौका जड़ स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। सुंदर 4 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

जीत के लिए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत ठीक नहीं रही। पहले ही ओवर में शेन वाॉटसन के आउट होने के बाद रैना भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सैम बिलिंग्स (9) और रविंद्र जडेजा (3) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन ओपनिंग के लिए आए अंबाती रायडू एक छोर से पारी को संभाले रहे। रायडू न केवल पारी को संभाले रहे बल्कि रनों को भी तेजी से बनाते रहे। दूसरे छोर से धोनी ने वो किया जिसका इंतजार उनके फैंस काफी समय से कर रहे थे। धोनी ने काफी समय बाद छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

रायडू 53 गेंदों में 82 रन बनाकर उमेश यादव की बेहतर फील्डिंग के चलते रन आउट हुए। रायडू ने 8 छक्के 3 चौके लगाए। हालांकि धोनी ने आते ही रनों की बरसात शुरू कर दी। धोनी ने 34 गेंदों में 7 छक्कों व 1 चौके की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो 7 गेदों में 14 रन बनाकर नाबाद हे। चेन्नई ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कोरी एंडरसन के आखिरी ओवर में धोनी ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।


यहां पढ़ें RCBvCSK का LIVE CRICKET SCORE:-

  • धोनी की तूफानी पारी, चेन्नई ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया। धोनी 34 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • 175 के स्कोर पर रोमांचक स्थिति में पहुंचा मैच, रायडू 53 गेंदों में 82 रन बनाकर रन आउट
  • 74 के स्कोर पर चेन्नई को लगा चौथा झटका, चहल ने जडेजा को किया बोल्ड।
  • 59 के स्कोर पर चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, सैम बिलिंग्स स्टंप आउट। चहल ने लिया विकेट।
  • 50 के स्कोर पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, सुरेश रैना 11 रन बनाकर आउट। उमेश ने लिया विकेट।
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को लगा झटका, वॉटसन पहले ही ओवर में आउट। पवन नेगी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर वाटसन आउट हो गए। 4 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए।

आरसीबी की पारी-

  • आरसीबी ने चेन्नई को जीत के लिए दिया 206 रनों का लक्ष्य। 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर बनाए 205 रन।
  • अंत में लड़खड़ाई आरसीबी, ग्रैंडहॉम के बाद पवन नेगी भी हुए रन आउट। ब्रावो ने लिया विकेट।
  • अंत में लड़खड़ाई आरसीबी, ग्रैंडहॉम के बाद पवन नेगी भी हुए रन आउट
  • 191 के ही स्कोर पर आरसीबी का छठा विकेट गिरा, ग्रैंडहॉम 11 रन बनाकर रन आउट। धोनी ने थ्रो ने उखेड़ दीं गिल्लियां।
  • 191 के स्कोर पर आरसीबी का पांचवा विकेट गिरा, मंदीप सिंह 17 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट। ठाकुर ने लिया विकेट।
  • एक के बाद एक ताहिर ने डिविलियर्स के बाद एंडरसन को किया आउट, आरसीबी का चौथा विकेट गिरा। 8 गेंदों में 2 रन बनाकर एंडरसन आउट। 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 142/2
  • 142 के स्कोर पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा, डिविलियर्स 30 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट। ताहिर ने लिया विकेट।
  • 138 के स्कोर पर आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा, डि कॉक 53 रन बनाकर आउट। ब्रावो ने लिया विकेट
  • डि कॉक के बाद डिविलियर्स ने 23 गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी, बड़े स्कोर की तरफ आरसीबी
  • क्विंटन डि कॉक ने 35 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, डिविलियर्स की तूफानी पारी जारी। 18 ओवर के बाद स्कोर 118/1, डिविलियर्स 22 गेंदों में 47* रन
  • एबी डिविलियर्स की तूफानी पारी, आरसीबी का स्कोर 100 के पार। 11 ओवर के बाद स्कोर 106/1
  • 18 के स्कोर पर आरसीबी को लगा बड़ा झटका, कोहली 18 रन बनाकर आउट। ठाकुर ने लिया विकेट।
  • बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी, कोहली-डि कॉक क्रीज पर
  • ---------------------------------------------------------------------------
  • चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (प्लेइंग इलेवन): क्विनटन डी कॉक (कीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोरी एंडरसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
  • चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी (कीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, शारदुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

Story first published: Thursday, April 26, 2018, 0:06 [IST]
Other articles published on Apr 26, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X