तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL Match Preview: कोहली बनाम धोनी की जंग, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी

बेंगलुरू। आईपीएल-11 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार को रात 8 बजे से आरसीबी के होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेला जाएगा। आरसीबी और चेन्नई दोनों ही टीमों ने अपना आखिरी मैच शानदार तरीके से जीता है। चेन्नई ने अपने पांच मैचों में चार जीते हैं और एक ही हारा है। वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। जबकि आरसीबी ने अपने पांच मैचों में से 2 जीते हैं जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम का हालांकि आरसीबी के खिलाफ ओवरऑल 13-7 का रिकॉर्ड है, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गये सात मैचों में से दोनों टीमों ने तीन-तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था।

चेन्नास्वामी में चेन्नई का रिकॉर्ड का खराब!

वहीं भारतीय टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट के नेतृत्व में बेंगलूरु पांच मैचों में दो ही जीत सकी है और आठ टीमों में निराशाजनक रूप से छठे नंबर पर है। मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के बावजूद बेंगलूरु ने मैच गंवाए हैं और लगातार हार के बाद पिछले मैच में उसने फिसड्डी चल रही दिल्ली पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी। विराट की टीम के लिए यह जीत मनोबल बढ़ाने वाली थी और अपने घरेलू मैदान पर भी वह इसी लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी।

फॉर्म में हैं कोहली-डिविलियर्स

आरसीबी के लिये यह अच्छी खबर है कि खुद कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैच में डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर 90 रन बनाकर डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी टीम को आसान जीत दिलाई थी। उन्होंने बेजोड़ पारी खेली और अपने दम पर 175 रन का लक्ष्य दो ओवर शेष रहते हुए हासिल कर लिया था। इसके अलावा कप्‍तान कोहली ने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ नाबाद 92 रन की दो पारियां खेली थी जिससे आरसीबी का मनोबल बढ़ा होगा।

हालांकि कोहली के लिए चिंता का विषय होगी क्विटंन डिकॉक की फॉर्म जो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 112 रन बनाए हैं। हालांकि आरसीबी के लिए चिंता की बात उसकी गेंदबाजी भी रही है। ऑलराउंडर क्रिस वोक्स अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने आठ विकेट लिए हैं। लेकिन रन ज्यादा खर्च किए हैं। इसके अलावा उमेश यादव ने भी आठ विकेट हासिल किए हैं। लेकिन वे शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने अब तक क्रमश: पांच और चार विकेट लिए हैं।

चेन्नई के आगे ठहर पाना बेहद मुश्किल

चेन्नई सुपरकिंग्स जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। अभी तक 6 मैचों में चेन्नई ने 5 में जीत हासिल की है। ओपनर शेन वाटसन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ 57 गेंदों पर 106 रन बनाए थे। वॉटसन चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। अंबाती रायुडू भी अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने पांच मैचों में अब तक 201 रन बनाए हैं। सुरेश रैना, धोनी और ड्वेन ब्रावो ने भी लगातार अच्छी बैटिंग करते आ रहे हैं। चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चहर ने काफी प्रभावित किया है। दीपक और शार्दूल ठाकुर निरंतर विकेट ले रहे हैं। दोनों ने अब तक छह-छह विकेट लिए हैं। हालांकि पिछले मैच में ताहिर नहीं खेले थे। लेकिन आरसीबी के खिलाफ खेल सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

संभावित प्लेइंग इलेवन (सीएसके): शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, सैम बिलिंग्स / फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, कर्ण शर्मा / हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर।

संभावित प्लेइंग इलेवन (आरसीबी): क्विनटन डी कॉक, मनन वोहरा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, कोरी एंडरसन, मनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजेंद्र चहल।

Story first published: Wednesday, April 25, 2018, 0:38 [IST]
Other articles published on Apr 25, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X