तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019, RCB vs RR: बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, बेंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हुआ

नई दिल्ली। 30 अप्रैल का मैच आईपीएल के 12वे सीजन का अनोखा मुकाबला साबित हुआ। यह मैच तब शुरु हुआ जब अमूमन सामान्य मैच खत्म हो जाते हैं। इसके पीछे बारिश ने यथासंभव खलनायक की भूमिका निभाई और बाद में जब लगभग 11:30PM पर मैच शुरु हुआ तब केवल 5-5 का खेल होना तय किया गया जिसमें शुरुआती दो ओवर पॉवरप्ले के थे। उसके बाद भी दूसरी पारी के चौथे ओवर में फिर से बारिश आ गई जिसके चलते मैच को रद्द घोषित करना पड़ा। इस घोषणा के साथ ही आरसीबी अब आधिकारिक रूप से आईपीएल से बाहर हो गई है।

इससे पहले बारिश से प्रभावित इस की शुरुआत तय समय से लगभग ढाई घंटे बाद हुई। जैसा की तय था कि मैच में पहली ही गेंद से निर्मम प्रहार देखने को मिलेंगे, वैसा ही हुआ। आरसीबी की ओर से ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी मैदान में आई। पहला ओवर करने आए वरूण आरोन के ओवर मे इस जोड़ी ने 23 रन कूट दिए। लेकिन अगले ओवर में श्रेयस गोपाल ने शानदार हैट्रिक लेकर राजस्थान की मैच में वापसी करा दी।

World Cup 2019: मैच ना खेलकर भी टीम इंडिया की ऐसे करेंगे ये दो तूफानी गेंदबाजWorld Cup 2019: मैच ना खेलकर भी टीम इंडिया की ऐसे करेंगे ये दो तूफानी गेंदबाज

गोपाल ने अपनी हैट्रिक में कोहली (25), डिविलियर्स (10) और स्टोइनिस (0) को अपना शिकार बनाया। अगले ओवर में गुरप्रीत मान (6) को रियान प्रयाग ने चलता कर दिया। जबकि पार्थिव पटेल (8) उनादकट के शिकार बने। जबकि हेनरिक क्लासेन की धीमी पारी (6 रन, 7 गेंद) का अंत ओशाने थॉमस ने किया। थॉमस ने ही पवन नेगी (4) को भी चलता कर दिया। इस तरह से आरसीबी ने 5 ओवर में 7 विकेट खोकर 62 रन बनाए। राजस्थान की ओर से गोपाल को तीन, थॉमस को दो और पराग व उनादकट को एक-एक विकेट मिला

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की ओर से संजू सैमसन और लियम लिविंगस्टरन ने ओपनिंग की शुरुआत की। इस ओवर में शुरू की दो गेंदों पर 10 खाने के बाद उमेश यादव ने बाकी की चार गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। जबकि दूसरा ओवर करने आए नवदीप सैनी ने भी 12 रन ही देकर राजस्थान से पॉवरप्ले की बढ़त छीन ली। लेकिन तीसरे ओवर में संजू सैमसन ने 18 रन बनाकर मैच को राजस्थान के पक्ष में मजबूत बना दिया।

सैमसन की 13 गेंदों पर 28 रनों की पारी का अंत युजवेंद्र सिंह चहल ने किया। उसके बाद बारिश ने बाकी का मैच नहीं होने दिया।

Story first published: Wednesday, May 1, 2019, 0:34 [IST]
Other articles published on May 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X