तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019, SRH vs RCB, Preview: हैदराबाद के घर में विराट को पहली जीत की तलाश

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में ग्यारवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा। हैदराबाद जहां अपनी पहली जीत का स्वाद डेविड वार्नर की बेहतरीन पारी के दम पर जीत चुका है तो वहीं विराट कोहली की टीम को अभी भी अपनी पहली जीत की दरकार है। इससे पहले उनका अंतिम लीग मैच मुंबई के खिलाफ अंतिम गेंद पर नो-बॉल के चलते काफी चर्चित रहा था।

वहीं, पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ जीत से अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले अपने दूसरे घरेलू मुकाबले में भी जीत की लय कायम रखना चाहेगी। जबकि अपने दोनों मैच हारने वाली बेंगलोर की राह हैदराबाद के खिलाफ कतई आसान नहीं होगी, क्योंकि हैदराबाद को अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा और दूसरा शुक्रवार रात को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत में पूरी हैदराबाद की टीम का अहम योगदान रहा था।

IPL 2019, CSK vs RR, Preview: चेन्नई के घर में राजस्थान की नजरें पहली जीत परIPL 2019, CSK vs RR, Preview: चेन्नई के घर में राजस्थान की नजरें पहली जीत पर

वार्नर भले ही जीत के अगुआ रहे हों लेकिन मैच में जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर ने भी ताबड़तोड़ अंदाज दिखाए थे। जहां तक पिच की बात है तो हैदराबाद की पिच धीमी रहने की उम्मीद है जैसा कि पिछले मैच में थी। शुक्रवार को यहां हुए मैच के बाद डेविड वार्नन ने कहा था कि यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, लेकिन संजू सैमसन ने शतक लगाकर दिखा दिया है कि वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं। हैदराबाद को एक बार फिर वार्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

वहीं, अपने पहले लीग मैच में केवल 70 रनों पर ढेर होने वाली बेंगलोर की टीम को अपनी बल्लेबाजी को धार देने की जरूरत होगी। विराट की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे मैच में 187 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी। टीम को कोहली और एबी डिविलियर्स के ऊपर जरूरत से ज्यादा निर्भरता से बचना होगा। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मैच भारतीय समयानुसार 4 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

हैदराबाद- डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (wk), केन विलियमसन (c), मनीष पांडे, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

बेंगलोर- पार्थिव पटेल (wk), विराट कोहली (c), मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, शिवम दुबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

Story first published: Sunday, March 31, 2019, 0:15 [IST]
Other articles published on Mar 31, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X