तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020 Final: मुंबई इंडियंस ने 5वीं बार जीता आईपीएल का खिताब, दिल्ली को 5 विकेट से हराया

IPL 2020
Photo Credit: BCCI/IPL
IPL 2020 Final MI vs DC Match Highlights: Mumbai beat Delhi to win fifth IPL title | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल मैच मंगलवार को दुबई के मैदान पर खेला गया, जहां पर पहली बार फाइनल मुकाबला खेलने पहुंची दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से रौंद कर 5वीं बार बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का स्कोर खड़ा किया और मुंबई को 157 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर लिया। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने ऑड क्रम को तोड़ते हुए पहली बार इवेन इयर में भी चैम्पियनशिप जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस इससे पहले 2013, 2015, 2017 और 2019 में यह खिताब जीत चुकी है। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम सीएसके के बाद लगातार 2 साल खिताब जीतने वाली टीम भी बन गई।

सीएसके की टीम ने साल 2010 और 2011 में लगातार 2 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिसके बाद मुंबई की टीम ने 2019 और 2020 में लगातार 2 खिताब जीत कर इस क्लब में अपना नाम शामिल कर लिया। दुबई के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत खराब रही और उसने महज 22 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिये।

और पढ़ें: IPL 2020: रबाडा को पछाड़ने में नाकाम रहे बुमराह, कगिसो को मिली पर्पल कैप

हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर (65*) और ऋषभ पंत (58) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दिल्ली की टीम ने वापसी की और निर्धारित 20 ओवर्स में 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं रनों का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की।

कप्तान रोहित शर्मा ने भी आज के मैच में फॉर्म में वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 20 रनों का तो सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गये।

और पढ़ें: IPL 2020 Final: श्रेयस अय्यर ने फाइनल मुकाबले में लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, देखें आंकड़े

वहीं मुंबई इंडियंस के लिये इशान किशन ने एक बार फिर उपयोगी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली और अपनी टीम के लिये 3 चौके और 1 छक्के लगाने का काम किया और 19वें ओवर में ही मैच को जीत लिया। इस मैच में जीत के साथ ही रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान बन गये हैं जिन्होंने 5 बार मुंबई के लिये फाइनल खेला और हर बार अपनी टीम को जिताने का काम किया।

Story first published: Tuesday, November 10, 2020, 22:52 [IST]
Other articles published on Nov 10, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X