तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020 : 'मैं हूं ना', फिर चिंता किस बात की, छा गए सूर्यकुमार यादव, देखें VIDEO

नई दिल्ली। 'मैं हूं ना तो फिर चिंता की बात की जनाब।' इशारों ही इशारों में कुछ ऐसा की कहते नजर आए सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने बुधवार आईपीएल सीजन-13 के 48वें मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई। ना सिर्फ जीत मिली, बल्कि टीम अब प्लेऑफ में भी जगह बना चुकी है। मैच समाप्ति के बाद मुंबई टीम का सेलिब्रेशन वीडियो सामने आया, जिसमें सूर्यकुमार इशारा करते हुए टीम को संयम रखने का इशारा रहे हैं और भरोसा दिला रहे हैं कि मैं हूं तो फिर टेंशन नहीं।

हार के बाद कोहली बोले- मुंबई ने अंतिम में अच्छी गेंदबाजी की, हम 20 रन पीछे रह गएहार के बाद कोहली बोले- मुंबई ने अंतिम में अच्छी गेंदबाजी की, हम 20 रन पीछे रह गए

खेली धुंआधार पारी

खेली धुंआधार पारी

सूर्युकुमार ने धुंधाधार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 183.72 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। इसकी बदाैलत मुंबई ने 5 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 165 रनों का लक्ष्य रखा था। उसे मुंबई ने 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। सूर्यकुमार के अलावा क्विंटन डी काॅक ने 18, इशान किशन ने 24, साैरव तिवारी ने 5 जबकि क्रुणाल पांड्या ने 10 व हार्दिक पांड्या ने 17 रन बनाए। वहीं किरोन पोलार्ड 4 रन पर नाबाद रहे।

रहा तीसरा अर्धशतक

सूर्यकुमार का इस सीजन में तीसरा अर्धशतक रहा है। वह अभी तक खेले 13 मैचों में 40.22 की एवरेज से 362 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 चाैके व 48 चाैके शामिल हैं। पिछले सीजन में भी सूर्यकुमार ने जबरदस्त खेल दिखाया था। तब उन्होंने 16 मैचों में 424 रन बनाए थे, जबकि 2018 में 14 मैचों में 512 रन बनाए थे।

ऐसी है अंक तालिका -

ऐसी है अंक तालिका -

1- मुंबई इंडियंस: (मैच 12, जीते 8, हार 4, अंक 16, नेट रन रेट + 1.186)

2- राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: (मैच 12, जीते 7, हार 5, अंक 14, नेट रन रेट + 0.048)

3- दिल्ली कैपिटल्स: (मैच 12, जीते 7, हार 5, अंक 14, नेट रन रेट +0.030)

4- किंग्स इलेवन पंजाब: मैच 12, जीते 6, हार 6, अंक 12, नेट रन रेट -0.049)

5- कोलकाता नाइट राइडर्स: (12 मैच, 6 जीते, 6 हार, अंक 12, नेट रन रेट -0.479)

6 सनराइजर्स हैदराबाद: (12 मैच, 5 जीते, 7 हार, अंक 10, नेट रन रेट +0.396)

7- राजस्थान राॅयल्स: (12 मैच, 5 जीते, 7 हार, अंक 10, नेट रन रेट -0.505)

8- चेन्नई सुपर किंग्स: (मैच 12, जीत 4, हार 8, अंक 8, नेट रन रेट -0.602)

Story first published: Thursday, October 29, 2020, 9:06 [IST]
Other articles published on Oct 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X