तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

MI vs SRH: मुंबई ने टॉस जीतकर लिया बैटिंग का फैसला, असंभव को संभव करने उतरेगी टीम

नई दिल्लीः आज हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में आईपीएल का 55 वां मुकाबला हो रहा है और यह एक औपचारिक मैच अधिक बनकर रह गया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। अगर मुंबई इंडियंस की टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती तो उनके पास तभी प्लेऑफ में जाने का थोड़ा बहुत गणित भी वही खत्म हो जाता।

इस मैच में हैदराबाद टीम की ओर केन विलियमसन की जगह पर मनीष पांडे कप्तानी कर रहे हैं। केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार को कुछ चोटें हैं जिसके चलते अंतिम समय में ये फैसला किया गया है। जबकि मुंबई इंडियंस की टीम ने दो बदलाव किए हैं। उन्होंने पीयूष चावला को खिलाने का फैसला किया है जो मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू करेंगे और यह उनकी चौथी आईपीएल टीम होगी। क्रुनाल पांड्या की वापसी हुई है क्योंकि राहुल तिवारी और जयंत यादव को बाहर बैठाया गया है।

वैसे इंडियन प्रीमियर लीग के 2000 सीजन में प्ले ऑफ की भूमिका लगभग पहले ही तैयार हो चुकी है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें नंबर चार स्लॉट्स को लगभग सुनिश्चित कर चुकी है। यहां मुंबई इंडियंस के लिए केवल गणित में ही थोड़े से चांस अभी भी बचते हैं लेकिन असल में गत चैंपियन इस बार प्लेऑफ से कोसों दूर है क्योंकि उनको सनराइजर्स हैदराबाद को 171 रनों से हराना होगा और तभी वे kolkata knight riders को पीछे छोड़ कर नंबर 4 स्थान पर आ पाएंगे।

ऐसे में फैंस को इस मुकाम इस मुकाबले को दिलों की धड़कन थामने से की जगह मनोरंजन के तौर पर अधिक देखना चाहिए और मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों के लिए ही थोड़ी-थोड़ी चीज है इस मैच में मौजूद हैं जैसे कि सूर्यकुमार यादव ने अभी तक कुछ नहीं किया है और T20 वर्ल्ड कप एकदम सिर पर है। इशान किशन ने जरूर एक तूफानी पारी खेली और देखना होगा वह किस तरीके से आगे बढ़ते हैं।

T20 World Cup 2021: नई जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया, 13 अक्टूबर को सामने आएगा रंगT20 World Cup 2021: नई जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया, 13 अक्टूबर को सामने आएगा रंग

हार्दिक पंड्या से भी भारत को कुछ प्रदर्शन की दरकार होगी ताकि वे अपना खोया हुआ टच वापिस हासिल कर सके। सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो यहां पर भुवनेश्वर कुमार को भारत देखना चाहता।

दूसरी ओर एक तेज गेंदबाज हैं उमरान मलिक जिन्होंने 152 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार निकाल कर सनसनी फैला दी थी और आप इस तरह की गतियां किसी भारतीय तेज गेंदबाज के हिस्से में आती नहीं देखते हैं। एक और प्रतिभाशाली अब्दुल समद हैं।

वहीं, T20 वर्ल्ड कप के नजरिए से वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें भी केरोन पोलार्ड, ट्रेंट बौल्ट, जिम्मी नीशम और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ियों पर अपनी नजरें टिकाए रखेंगी।

दोनों प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं-

1
50860

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (सी), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल

Story first published: Friday, October 8, 2021, 19:16 [IST]
Other articles published on Oct 8, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X