नई दिल्लीः जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से शादी कर ली है और अब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस पर ट्वीट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 मार्च को रविवार को शादी की प्री-रस्म हो रही थी जबकि सोमवार को शादी हुई।
बुमराह को हार्दिक पाडंया, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने विश किया है। कई पूर्व भारतीय सितारों ने विश किया है और अनगिनत फैंस ने विश किया है।
लेकिन यह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट था जिसने ध्यान खींचा। रॉयल्स की टीम ने बुमराह और संजना को कहा है कि वे हनीमून के लिए मालदीव्स का रुख कर सकते हैं क्योंकि अप्रैल और मई के महीनों में यह एक शानदार जगह रहती है। मजेदार बात यह है कि आईपीएल भी अप्रैल और मई में ही खेला जाना है।
IPL 2021: 6 बड़े नाम जो इंटरनेशनल मैचों के चलते ये सीजन कर सकते हैं मिस
Congratulations, guys! 🎉
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 15, 2021
We hear Maldives is great in April - May 😬 https://t.co/K3cBgz6cBS
जाहिर है बुमराह के प्रकोप से बचने के लिए यह एक चुटकी ली गई है ताकी बाकी टीमों के बल्लेबाज सकून से खेल सकें।
बुमराह की शादी में दो दर्जन से भी कम लोग शामिल थे। लोगों से उनके मोबाइल फोन भी रखवा लिए थे क्योंकि जोड़ी चाहती थी कि माहौल सीक्रेट रखा जाए। पिछले महीने बुमराह ने बीसीसीआई से पर्सनल कारण बताकर रिलीज मांगी थी। उसके बाद से यह शादी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। बुमराह का नाम दक्षिण भारतीय अभिनेत्री से भी जुड़ा लेकिन टीवी प्रजेंटर संजना ही उनकी संगिनी साबित हुई।
शादीशुदा जोड़े ने जो फोटो शेयर की है उस पर लिखा है- "हम एक नई शुरुआत साथ कर रहे हैं। ये हमारी जिंदगी के सबसे खुश दिनों में से एक है और हम धन्य महसूस करते हैं क्योंकि इस शादी की जानकारी आपको दे रहे हैं।"
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट