तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL Auction: नीलामी में तहलका मचा सकते हैं ये विदेशी ऑलराउंडर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां सीजन 7 अप्रैल से 27 मई तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में नीलामी होगी। जिसमें कुल 578 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हालांकि सभी टीमें अपना गेम प्लान बना चुकी होंगी। आज हम आपको ऐसे विदेशी ऑलराउंडर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो नीलामी में लहलका मचा सकते हैं। इस लिस्ट में स्टोक्स अकेले ही नहीं हैं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरे साल छाए रहे।

बेन स्टोक्स (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए)

बेन स्टोक्स (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए)

इंग्लैंड के धाकड़ ऑल राउंडर बेन स्टोक्स भले ही पिछले काफी समय से विवादों के चलते नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके टैलेंट में कोई कमी नहीं आई है। ऑफ फील्ड विवाद के बावजूद इंग्लैंड का ये ऑलराउंडर आईपीएल नीलामी सबसे बड़ा खिलाड़ी साबित हो सकता है। स्टोक्स किसी भी मैच को अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के साथ बदल सकते हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड लीग में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए उन्होंने तूफानी पारी खेली थी।

ड्वेन ब्रावो (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए)

ड्वेन ब्रावो (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए)

इस धाकड़ कैरेबियन ऑल राउंडर को पहचान मिली चेन्नई सुपरकिंग्स से। खबरों की मानें तो चेन्नई इस बार भी अपने इस धाकड़ ऑलराउंडर खरीदना चाहेगी। चेन्नई के पास दो 'राइट टू मैच' कार्ड बचे हैं। जिसके तहत माना जा रहा है कि चेन्नई ब्रावो को अपने साथ जोड़ने का हर संभव प्रयास करेगी। लेकिन दूसरी टीमें भी ब्रावो को अपने साथ जोड़ने का हर संभव प्रयास करेंगी। ब्रावो को बल्लेबाजी के अलावा घातक गेंदबाजी के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा मैदान पर उनकी फील्डिंग का कोई विकल्प नहीं हैं। इस धाकड़ ऑलराउंडर ने अभी हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने टी20 करियर के 400 विकेट पूरे किए थे। ये कारनामा करने वाले ब्रावो दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं।

शाकिब अल हसन (बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए)

शाकिब अल हसन (बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए)

दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने पिछले कुछ समय में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। शाकिब तेजी से रन बनाने के अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर किसी भी खेल का पासा पलट सकते हैं। भले ही शाकिब स्टोक्स और ब्रावो की तरह नीलामी में ज्यादा पैसे हासिल न कर पाएं लेकिन कोई भी टीम उन्हें खरीदना चाहेंगी। आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शाकिब टॉप ऑलराउंडर हैं। शाकिब ने हाल ही में बीपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है।

डी'आरसी शॉर्ट (बेस प्राइस- 20 लाख रुपये)

डी'आरसी शॉर्ट (बेस प्राइस- 20 लाख रुपये)

डी'आरसी शॉर्ट को क्रिकेट की नई सनसनी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते हुए डी'आरसी शॉर्ट ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी के अलावा डी'आरसी शॉर्ट टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। बहुत कम समय में डी'आरसी शॉर्ट की तुलना ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर से होने लगी है।

कॉलिन डी ग्रैंडहाम (बेस प्राइस- 75 लाख रुपए)

कॉलिन डी ग्रैंडहाम (बेस प्राइस- 75 लाख रुपए)

अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के इस तूफानी ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के खिलाफ हैमिल्टन में हारा हुआ मैच अपनी टीम को जिता दिया। कॉलिन डी ग्रैंडहाम मध्यम तेज गति के गेंदबाज होने के अलावा धाकड़ बल्लेबाज भी हैं जो आईपीएल नीलामी में फ्रैंचाइजी के लिए उन्हें एक दिलचस्प विकल्प बनाता है।

Story first published: Thursday, January 25, 2018, 12:47 [IST]
Other articles published on Jan 25, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X