BBC Hindi

सोशल: 'सेट मैक्स ने सूर्यवंशम के लिए IPL की कुर्बानी दी'

आईपीएल के टीवी-डिजिटल राइट्स 16,347 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया को मिले.

By Bbc Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 16,347 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम में इंडियन प्रीमियर लीग के टेलीविज़न और डिजिटल अधिकार स्टार इंडिया को बेच दिए हैं.

क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी टेलीविज़न डील हासिल करने के बाद स्टार इंडिया के पास ये अधिकार साल 2018 से लेकर 2022 तक रहेंगे.

साल 2008 में 8200 करोड़ रुपए की बोली के साथ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 10 साल के लिए आईपीएल मीडिया अधिकार हासिल किए थे.

ग्लोबल डिजिटल अधिकार साल 2015 में तीन साल के लिए नोवी डिजिटल को दिए गए थे.

ज़ाहिर है इतनी बड़ी रकम थी कि चर्चा सोशल मीडिया पर आनी ही थी और #iplmediarights ट्रेंड करने लगा.

लेकिन दिलचस्प है कि सोशल मीडिया पर जितने लोग आईपीएल के राइट्स पर खर्च करोड़ों की चर्चा कर रहे थे वहीं सूर्यवंशम फ़िल्म भी सुर्खियों में रहीं.

असल में इस साल तक आईपीएल के मैच सेट मैक्स चैनल पर आते थे लेकिन अगले साल से ऐसा नहीं होगा.

क्योंकि ये चैनल सूर्यवंशम फ़िल्म बार-बार दिखाने को लेकर चर्चा में रहता है, ऐसे में लोग चुटकी ले रहे हैं कि अगले साल से मैच प्रसारित ना होने की वजह से ये फ़िल्म और ज़्यादा बार दिखाई जाएगी.

गणेश ने लिखा है, ''अब सूर्यवंशन बिना रुके चलाई जा सकेगी. शुक्रिया सोनी मैक्स.''

खलनायक 420 हैंडल से एक तस्वीर डाली गई है और सोनी मैक्स पर तंज़ कसा गया है.

गौतम ने लिखा है, ''सोनी मैक्स ने सूर्यवंशम के निर्बाध प्रीमियर जारी रखने के लिए आईपीएल की कुर्बानी दी.''

BBC Hindi

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:19 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X