BBC Hindi

भारतीय दमदार, पर दादा बेदम

By Super

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए ताज़ा नीलामी का दौर ख़त्म हुआ. कई खिलाड़ियों को जमकर पैसे मिले, तो सौरभ गांगुली और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों का नाम बोली के लिए दोबारा आया ही नहीं.

गांगुली समर्थक ये आस बांध रखे थे कि जब फिर से उन खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जो बिके नहीं है, तो गांगुली अच्छी क़ीमत पर बिकेंगे.

लेकिन उस समय उन्हें निराशा हाथ लगी जब सभी टीम की सहमति से जिन 28 खिलाड़ियों के लिए फिर बोली लगी, उनमें न सौरभ गांगुली का नाम था, न ब्रायन लारा का, न मार्क बाउचर का और न सनथ जयसूर्या का.

लेकिन रविवार को हुई दूसरे दौर की नीलामी में सबसे ज़्यादा क़ीमत पर बिके ऑस्ट्रेलिया के डेनियल क्रिस्टियन. उन्हें 4.14 करोड़ रुपए देकर डेक्कन चार्जर्स ने ख़रीदा.

दूसरे नंबर पर रहे उमेश यादव, जिन्हें डेल्डी डेयरडेविल्स ने 3.45 करोड़ देकर अपने पाले में किया. डेल्ही डेयरडेविल्स ने वेणुगोपाल राव को 3.22 करोड़ रुपए में ख़रीदा.

इतनी ही क़ीमत में मुनाफ़ पटेल मुंबई इंडियंस के हिस्से में गए. आर विनय कुमार को 2.18 करोड़ रुपए में कोच्चि की टीम ने अपने पाले में किया.

मुनाफ़ पटेल अब मुंबई इंडियंस से खेलेंगे

पहली बार नहीं बिक पाए मुरली कार्तिक को 1.84 करोड़ में पुणे की टीम ने ख़रीदा. 1.72 करोड़ रुपए में डेल्ही डेयरडेविल्स ने अशोक डिंडा को ख़रीदा. शॉन टेट को राजस्थान रॉयल्स ने 1.38 करोड़ रुपए देकर ख़रीदा.

डेक्कन चार्जर्स ने मनप्रीत गोनी को 1.33 करोड़ रुपए में ख़रीदा. तो इतनी ही क़ीमत में मिचेल मार्श को टीम पुणे ने ख़रीदा.

आईपीएल की ताज़ा नीलामी में सबसे आख़िर में बिके मोहम्मद कैफ़, जिनके नाम पर तीसरी बार बोली लगी. मोहम्मद कैफ़ को 59.8 लाख में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने ख़रीदा.

रविवार को भी कई खिलाड़ी नहीं बिके. उनमें प्रमुख थे- सनथ जयसूर्या, रवि बोपारा, ड्वेन स्मिथ, जैकब ओरम, मोंटी पनेसर.

इस बार आईपीएल की बोली में सबसे ज़्यादा क़ीमत में बिके भारत के गौतम गंभीर, जिन पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11.04 करोड़ की बोली लगाई. जबकि यूसुफ़ पठान और रॉबिन उथप्पा 9.66 करोड़ में बिके थे.

यूसुफ़ पठान को कोलकाता ने और उथप्पा को पुणे ने ख़रीदा था. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा ने 9.20 करोड़ रुपए में ख़रीदा था.

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:19 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X