तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Ireland vs India 1st T20: एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 76 रनों से हराया

डबलिन। भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला गया। जहां आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा की शानदार पारियों के बूते भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 61 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से सबसे अधिक 97 रन बनाए। शिखर धवन 45 गेंदों पर 5 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍हें केविन ओ ब्रायन की गेंद पर थॉम्‍प्‍सन ने कैच आउट किया। रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की।

सुरेश रैना के रूप में भारत ने अपना दूसरा विकेट गंवाया। रैना को 10 रन बनाकर आउट हुए। धोनी 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍होंने एक चौका और एक छक्‍का लगाया। इसके अलावा कप्‍तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और बड़े शॉट लगाने के चक्‍कर में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांडया छह रन पर नाबाद लौटे जबकि मनीष पांडे खाता खोले बगैर नॉटआउट लौटे।

जीत के लिए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। भारत की ओर से रखे गए 209 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। आयरलैंड की ओर से जेम्‍स शैनन ने सबसे अधिक 60 रन बनाए। भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार ज‍बकि युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए। पेसर बुमराह के खाते में दो विकेट गए।

आपको बता दें कि ये भारतीय टीम का 100वां मैच था। इस बीच भारत का 100 मैचों में जीत का प्रतिशत 62.63 रहा है। भारतीय टीम में कोई खास बदलाव नहीं हुए थे। टीम में दिनेश कार्तिक और केएल राहुल को जगह नहीं मिली।

भारतीय प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, एमएस धोनी (कीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, युजवेद्र चहल।

आयरलैंड प्लेइंग इलेवन- गैरी विल्सन (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, जेम्स शैनन, एंड्रयू बलबीरनी, सिमी सिंह, स्टुअर्ट पोएन्टर (कीपर), केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, जॉर्ज डॉक्रेल, बॉयड रैंकिन, पीटर चेस।

Story first published: Thursday, June 28, 2018, 0:10 [IST]
Other articles published on Jun 28, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X