तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मयंक अग्रवाल ने कैसे धवन को रिप्लेस कर टीम इंडिया में बनाई जगह, आंकड़े हैं गवाह


नई दिल्ली। जब आपकी प्रतिभा का सिक्का लोगों की जुबान तक असर करने लगता है तो आपकी हद और जद के ऊपर कोई सीमा नहीं होती है। समय भले ही लगे लेकिन आप उस जगह जरूर पहुंचते हैं जहां आपको होना चाहिए, क्योंकि काबिलियत को हमेशा शीर्ष पर रहने की आदत होती है। ऐसी ही एक प्रतिभा का नाम इन दिनों खेल जगत में हर किसी के जुबान पर है-उसका नाम है मयंक अग्रवाल। अपने दमदार प्रदर्शन और उम्दा पारियों की बदौलत मयंक ने आखिर वो मुकाम हासिल कर ही लिया जिसकी तमन्ना हर खिलाड़ी को होती है, देश के लिए खेलने की तमन्ना। जी, हां मयंक अग्रवाल का सेलेक्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 अक्टूबर से शुरू हो रहे टेस्ट मुकाबले में हुआ है। उनकी दावेदारी शिखर धवन पर भारी पड़ी और आज वो टीम का हिस्सा हैं। आइए जानते हैं इस युवा के वो कुछ कमाल जिसने उन्हें इस मुकाम को हासिल करने में मदद की।

ये भी पढ़ें-इस भारतीय गेंदबाज का VIDEO फुटेज देख ऑस्ट्रेलिया के नाथन ल्योन ने झटके 8 विकेट

बेमिसाल पारियों ने बनाया लाजवाबः

बेमिसाल पारियों ने बनाया लाजवाबः

हर खिलाड़ी की अपनी एक खास क्वालिटी होती है, लेकिन बड़ी बात औऱ कला होती है उस विशेषता में निरंतरता बनाए रखना। मयंक अग्रवाल के करियर पर अगर नजर डालेंगे तो एक बात बिल्कुल साफ है कि मुकाबले दर मुकाबले इस खिलाड़ी ने न सिर्फ खुद को निखारा है बल्कि लोगों के भरोसों को भी जीता है। 27 साल के कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में 105.45 के स्ट्राइक रेट से 1160 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 5 शतक भी जमाए हैं। वहीं सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 145 के स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाकर 3 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी की अगर बात करें तो इस युवा खिलाड़ी ने 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़कर 723 रन बटोरे हैं। कुल आंकड़ों में अगर 30 पारियों की बात करें तो मयंक ने 2141 रन के साथ 8 शतक जड़कर सेलेक्शन कमेटी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि वो उन्हें टीम इंडिया में मौका दें।

सभी की जुबान पर था मयंक का नामः

सभी की जुबान पर था मयंक का नामः

अपने देश की धरती हो या फिर विदेशी सरजमीं मयंक का बल्ला हर जगह बोला, इसकी परिणाम ये निकला कि उन्हें टीम में शामिल करने के लिए हरभजन से लेकर द्रविड़ तक ने अपनी आवाज बुलंद की, और उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के साथ होने वाले मुकाबले में उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में मौका मिले। वहीं उनके साथ ओपनिंग करते पृथ्वी शॉ नजर आ सकते हैं। दोनों ने ही इस सीरीज से टीम में अपनी शुरुआत की है।

धवन पर इस वजह से भारी पड़े मयंकः

धवन पर इस वजह से भारी पड़े मयंकः

वनडे क्रिकेट की अगर बात करें तो शिखर धवन एक अलग अंदाज में नजर आते हैं लेकिन लाल गेंद के साथ वो उतने सहज नजर नहीं आते हैं, इंग्लैंड दौरे पर हुए टेस्ट मुकाबले में 5 टेस्ट मुकाबले में उनका बल्ला खामोश ही रहा और वो कोई भी बड़ी इनिंग खेलने में नाकाम रहे वहीं मयंक की अगर बात करें तो वो टेस्ट में मंझे हुए खिलाड़ी नजर आते हैं। ऐसे में उनके घरेलू प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका देने की बात कही है। वहीं मयंक खुद भी मानते हैं कि उन्हें क्रिकेट के गुर सिखाने में द्रविड़ का बड़ा हांथ है। ऐसे में उनकी यह दावेदारी और मजबूत हो जाती है।

ये भी पढ़ें-AUSvsPAK: फील्डिंग करते वक्त इस खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद, टला बड़ा हादसा

Story first published: Monday, October 1, 2018, 15:51 [IST]
Other articles published on Oct 1, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X