तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आर्थर की छुट्टी के बाद ये दिग्गज टेस्ट कप्तान हो सकता है पाक टीम का नया हेड कोच

नई दिल्ली: विश्व कप के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट में फेरबदल का दौर तेजी से जारी है। खासकर हेड कोच मिकी आर्थर की छुट्टी के बाद काफी तेजी से घटनाक्रम आगे बढ़ रहा है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आर्थर को शायद आगे का कार्यकाल दे दिया जाए। इसी बीच एक बड़ी खबर यह भी सामने आई की आर्थर कप्तान के तौर पर सरफराज अहमद को नहीं देखना चाहते थे।

उसके एक दो दिन बाद ही आर्थर को कोच पद से हटा दिया गया। आर्थर ने पीसीबी के इस फैसले पर काफी हैरानी जताई थी। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक का नाम पाक टीम के नए हेड कोच के तौर पर उभरकर आ रहा है।

पाकिस्तान की एक वेबसाइट के मुताबिक मिस्बाह की आज भी टीम में काफी इज्जत है। मिस्बाह ने अभी तक किसी टीम को कोचिंग नहीं दी है। ऐसे में यह उनका पहला कोचिंग अनुभव हो सकता है। मिस्बाह ने क्रिकेट से संन्यास 2017 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद ले लिया था। उनके साथ युनिस खान ने भी क्रिकेट को अलविदा कहा था।

सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स में होने वाली MCC की बैठक में भाग लेने से किया इनकार, ये रही वजहसौरव गांगुली ने लॉर्ड्स में होने वाली MCC की बैठक में भाग लेने से किया इनकार, ये रही वजह

उन्होंने 75 टेस्ट, 162 वनडे और 29 T20I खेले। पाकिस्तान के लिए सबसे बेहतरीन टेस्ट कप्तानों में से एक माने जाने वाले मिस्बाह ने 56 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें से उन्होंने 26 मैच जीते और 19 हारे। कुल 11 टेस्ट ड्रॉ रहे। मिस्बाह के अलावा माइक हेसन का नाम भी पटल पर उभरकर सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि पीसीबी नए हेड कोच की नियुक्ति श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम से पहले कर लेगा।

इससे पहले टीम के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर शोएब अख्तर का नाम सामने आ रहा है। 31 जुलाई को पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर इंजमाम-उल-हक ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

Story first published: Saturday, August 10, 2019, 16:57 [IST]
Other articles published on Aug 10, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X