तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: मिचेल स्टार्क की पत्नी ने पकड़ा क्रिकेट इतिहास का सबसे ऊंचा कैच, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट जैसे रोमांचक भरे खेल में आपने कई ऐसे खिलाड़ी देखे होंगे जिन्होंने कई खततरनाक और ऊंचे कैच लकपकर अपना नाम दुनियाभर में मशहूर किया। इस मामले में एबी डिविलयर्स, जोंटी रोड्स, सुरेश रैना और ग्लेन...

नई दिल्ली। क्रिकेट जैसे रोमांचक भरे खेल में आपने कई ऐसे खिलाड़ी देखे होंगे जिन्होंने कई खततरनाक और ऊंचे कैच लकपकर अपना नाम दुनियाभर में मशहूर किया। इस मामले में एबी डिविलयर्स, जोंटी रोड्स, सुरेश रैना और ग्लेन मैक्सवेल के नाम आते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन सबको पीछे छोड़ते हुए आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने क्रिकेट इतिहास का सबसे ऊंचा कैच लपकते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

तीसरे प्रयास में लपका कैच

एलिसा ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर हैं, जिन्होंने 80 मीटर ऊंची गेंद को कैच कर नया रिकाॅर्ड बनाया। इससे पहले क्रिस्टन बॉमगार्टनर 62 मीटर ऊंचा कैच लपका था। उन्होंने यूके में 2016 में यह रिकॉर्ड बनाया था। उसी साल पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने 49 मीटर ऊंची गेंद को कैच को कैच किया था। 2018 में आईसीसी टी20 इंटरनैशनल प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुकीं एलिसा ने अपने तीसरे प्रयास में इतनी ऊंची गेंद को कैच किया।

ऊंचाई MCG पर लगे लाइट टावर्स के बराबर

ऊंचाई MCG पर लगे लाइट टावर्स के बराबर

एलिसा ने 64 मीटर की ऊंचाई से शुरुआत की। उन्होंने दूसरे प्रयास मे 64 मीटर की ऊंचाई की गेंद को कैच कर लिया। इसके बाद उन्होंने ऊंचाई बढ़ानी शुरू की। इसके बाद पहले ही प्रयास में 72.3 मीटर की गेंद को कैच कर लिया। इसके बाद एलिसा का आत्मविश्वास और बढ़ गया और उन्होंने 80 मीटर की ऊंचाई तक जाने का फैसला किया। यह ऊंचाई मेलबर्न क्रिकेट के ग्राउंड पर लगे लाइट टावर्स के बराबर है। यहां पहले दो प्रयासों में वह असफल रहीं लेकिन तीसरे और आखिरी प्रयास में उन्होंने घूमती गेंद को कैच कर रिकॉर्ड बना लिया।

3 साल पहले हुई थी शादी

3 साल पहले हुई थी शादी

बता दें कि आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 21 फरवरी 2020 से होगी। एलिसा ने फैंस के साथ ज्यादा से ज्यादा इस टूर्नामेंट के साथ जुड़ने की अपली की है। मिचेल स्टार्क ने अप्रैल 2016 में एलिसा के साथ शादी की थी। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। दोनों एक-दूसरे के साथ उस समय मिले थे जब उनकी उम्र महज नाै साल थी। उस दाैरान इस कपल ने नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट जूनियर क्रिकेट एसोसिएशन में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला था।

Story first published: Saturday, February 23, 2019, 18:18 [IST]
Other articles published on Feb 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X