तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोच ने मुझे अपमानित किया, 20 साल के करियर में पहली बार निराश महसूस कर रही हूं : मिताली राज

Mithali Raj lashes out Coach Ramesh powar and Diana Edulji | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिताली राज को आखिरी ग्यारह में मौका नहीं देने के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है। बीसीसीआई ने मिताली और हरमनप्रीत को अलग-अलग मीटिंग के लिए बुलाया था। मिताली राज ने मंगलवार को सीओए सदस्य डायना एडुल्जी पर पक्षपात का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार पर भी आरोप लगाए हैं।

हरमनप्रीत ने किया कोच को सपोर्ट

हरमनप्रीत ने किया कोच को सपोर्ट

महिला वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले टीम से बाहर की गईं मिताली ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि एडुल्जी ने उनके खिलाफ अपने पद का फायदा उठाया। मिताली राज ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी और जीएम सबा करीम को एक चिट्ठी लिखते हुए आरोप लगाया है- 'मेरा हरमनप्रीत कौर के साथ कोई विवाद नहीं है, लेकिन वो कोच रमेश पोवार के फैसले के साथ थीं। रमेश पोवार ने मुझे प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किया और हरमनप्रीत ने उनके फैसले का समर्थन किया। मैं देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहती थी और इसका मुझे बेहद दुख है कि हमने एक सुनहरा मौका गंवा दिया।'

लगातार रन बनाकर भी बाहर कर दिया..

लगातार रन बनाकर भी बाहर कर दिया..

इसके साथ ही मिताली राज ने ये भी कहा कि उन्हें पता है कि ये खत लिखकर वो जोखिम उठा रही हैं। उन्होंने कहा- 'मैं जानती हूं कि ये खत लिख मैं जोखिम उठा रही हूं। वो(डियाना इडुलजी) सीओए की सदस्य हैं और मैं सिर्फ एक खिलाड़ी। मै एक सदस्य के तौर पर उनका सम्मान करती हूं लेकिन वे मेरे खिलाफ रही। मैंने सेमीफाइनल से पहले लगातार दो अर्धशतक लगाए और मुझे प्लेयर ऑफ द मैच मिला, लेकिन मुझे फिर भी सेमीफाइल में टीम से बाहर रखा गया।'

शुरू में छोटी चीजें थी, बाद में बड़ी होती गई..

शुरू में छोटी चीजें थी, बाद में बड़ी होती गई..

मिताली ने पत्र में यह भी बताया कि कोच रमेश के साथ उनका मतभेद वेस्ट इंडीज दौरे पर ही शुरू हो गया था। शुरू में छोटी छोटी चीजें थी जो बाद में बड़ी हो गई। कुछ यही हाल सीओए सदस्य का रहा। मिताली के मुताबिक डायना एडुल्जी ने मीडिया में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मुझे बेंच पर बैठाने के फैसले का जोरदार समर्थन किया। बता दें कि टीम इंडिया सेमीफाइल मैच में इंग्लैंड से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमाया था।

Story first published: Tuesday, November 27, 2018, 18:36 [IST]
Other articles published on Nov 27, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X