तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: चीते की चाल, बाज की नजर से ज्यादा कमाल का है मोहम्मद कैफ के कैच लपकने का अंदाज

नई दिल्ली। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के खेलने का अपना अलग अंदाज होता है। क्रिकेट के खेल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी शानदार करता है तो कोई गेंदबाजी धारदार। वहीं कुछ खिलाड़ी बल्ले और गेंद से ज्यादा अपना जलवा किसी और के बल्ले से निकली गेंद को रोकने में दिखाते हैं और अपना एक नया मुकाम औऱ नई पहचान बनाते हैं। चीते से फुर्ती और बाज सी पैनी नजर के कारण ऐसे खिलाड़ी मैदान पर अपना ऐसा औरा बनाकर रखते हैं जिससे विपक्षी टीम का बल्लेबाज उस दिशा में शॉट खेलने से पहले अपना विकेट गिरा हुआ मानता है। फील्डिंग की इस कला में ऐसा ही नाम कमाने वाले शख्स हैं मोहम्मद कैफ जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का चीता भी कहा जाता है। गौरतलब हो कि कैफ ने 13 जुलाई को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी ।

जब खेली थी यादगार इनिंग

जब खेली थी यादगार इनिंग

मोहम्मद कैफ ने 13 टेस्ट मैचों में 1 शतक की बदौलत 624 रन और 125 वनडे मैचों में 2753 रन बनाए हैं, इसमें उनके नाम दो शतक भी है। वहीं उनकी सबसे यादगार पारी 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी की है जिसके फाइनल मुकाबले में कैफ ने नाबाद बेस्ट 87 रन की पारी खेली थी और पहली बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था। 13 जुलाई 2002 को कैफ ने ये करिश्मा उस वक्त किया था जब भारत की टीम और समर्थक सभी मान चुके थे की भारत यह मुकाबला हार जाएगा। गौरतलब हो कि इंग्लैंड ने भारत को 325 रनों का लक्ष्य दिया था और भारत की टीम शुरुआत में ही 4 विकेट गंवा चुकी थी इसके बाद जब सभी ने उम्मीदें छोड़ दी तो कैफ और युवराज ने 121 रन की साझेदारी करके असंभव को संभव कर दिखाया। याद रहे कि यह वही मुकाबला था जब सौरव गांगुली ने टी-शर्ट उतार कर डांस किया था। इसी के अगले साल यानी कि 2003 में भारत ने विश्वकप फाइनल में अपनी जगह बनाई थी उस वक्त भी कैफ इस टीम का हिस्सा थे।

कैफ का वो कैच जो आज भी है चर्चा का विषय

कैफ के बारे में एक बात मशहूर थी कि वो जितने रन अपने बल्ले से नहीं बना पाते थे उसका कोटा वो दूसरी टीम को रन बनाने से रोक कर पूरा कर देते थे। कैफ के कई शानदार कैच क्रिकेट जगत में मशहूर हैं वहीं उनमें से एक कैच 2004 का है जब 2004 में भारतीट टीम पाकिस्तान के दौरे पर वनडे सीरीज खेलने गई थी। इस मुकाबले में पाक टीम भारत के 350 रन के लक्ष्य को हासिल करने वाली थी। पाकिस्तानी बल्लेबाज शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य के करीब पहुंच गया था। जीत के लिए पाक को 8 गेंदो पर 10 रन चाहिए थे। सामने थे शोएब मलिक वहीं मैच के आखिरी पलों में जहीर खान की गेंद पर शोएब मलिक ने हवा में शॉट खेला। कैच के लिए हेमंत बदानी और कैफ दोनों दौड़ पड़े, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर लगे कैफ की नजरें ज्यादा तेज थीं और उन्होंने बदानी से टक्कर होने के बावजूद जमीन पर गिरकर यादगार कैच लपका। भारत ने इस रोमांचक मैच को 5 रन से जीता।

जब कैफ ने किया कमाल का रन आउट

इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में खेले गए वनडे मैच में दिग्गज बल्लेबाज पॉल कॉलिंगवुड कैफ की चीते जैसी फुरती का शिकार हुए। भज्जी की गेंद पर कॉलिंगवुड ने क्रीज से आगे बढ़कर फ्लिक किया। जितने में वो समझ पाते कि बॉल शॉर्ट लेग पर खड़े फैफ के हाथ में गई है, उससे पहले ही कैफ ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को बॉल थ्रो करके उन्हें रनआउट कर दिया। कैफ की ऐसी फुरती देखकर बैट्मैन और अन्य खिलाड़ी सब दंग रह गए। गौरतलब हो कि कैफ की तुलना साउथ अफ्रीका के महान फील्डर जॉन्टी रोड्स से की जाती थी।

Story first published: Saturday, July 14, 2018, 12:37 [IST]
Other articles published on Jul 14, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X