नई दिल्ली। आईपीएल का 12 वा सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम बदल लिया है। अब मंगलवार से इस टीम का आधिकारिक नाम 'दिल्ली कैपिटल्स' हो गया है। इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए टीम ने लिखा- 'दिल्लीवासियो, दिल्ली कैपिटल्स को हैलो कहो!' इस ट्वीट के साथ ही टीम ने अपने नए लोगो को भी पेश किया है। दिल्ली कैपिटल्स के इस लोगो में तीन टाइगर्स नजर आ रहे हैं।
Dilliwasiyon, say hello to Delhi Capitals!#ThisIsNewDelhi pic.twitter.com/KFW8f3GIP7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 4, 2018
आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। इसमें कुल 70 खिलाड़ियों को नीलामी में जगह दी गई है, जिनमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सका है। पिछले संस्करण में दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर को कप्तानी दी गई थी। हालांकि उन्होंने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी और बाद में युवा श्रेयस अय्यर को कमान दी गई थी। उम्मीद करते हैं कि नाम और लोगो बदलने से दिल्ली की किस्मत भी बदले और वो अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट