तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आज ही के दिन 2007 में भारत के टॉप-4 बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था गजब का रिकॉर्ड

नई दिल्लीः आज ही के दिन 2007 में भारत के टॉप के चार बल्लेबाजों दिनेश कार्तिक, वसीम जाफर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। इन चारों ही बल्लेबाजों ने अपने शतक जमाए थे। यह वाकया तब हुआ जब भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में चल रहा था। यह पहली पारी थी और तब भारत के टॉप 4 बल्लेबाजों ने यह रिकॉर्ड कायम करके दिखाया था। ऐतिहासिक शतकों के चलते भारत ने यह मुकाबला एक पारी और 239 रनों से जीतने में कामयाबी हासिल की थी और 1-0 से यह श्रंखला कब्जाने में भी सफलता पाई थी क्योंकि सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा हो गया था।

भारत के दोनों ओपनर रिटायर हुए थे-

भारत के दोनों ओपनर रिटायर हुए थे-

उस समय बांग्लादेश की टीम में इतनी ताकतवर भी नहीं हुआ करती थी तब टीम धीरे धीरे विश्व क्रिकेट में अपने पैर जमा ही रही थी। हालांकि आज भी बांग्लादेश की क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे ताकतवर टीमों में कभी भी शामिल नहीं होती लेकिन वह अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में बहुत आगे निकल चुकी है। 2007 के मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर को ओपनर के तौर पर उतारा जिन्होंने 175 रनों की भागीदारी की। उसके बाद कार्तिक को चोट लगने के चलते रिटायर होने का फैसला करना पड़ा। लेकिन जाफर ने अपनी बेहतरीन पारी जारी रखी और जल्दी ही वे अपने शतक तक भी पहुंच गए। जाफर ने 229 गेंदों पर 138 रनों की पारी खेली और दिलचस्प बात यह है कि वह भी रिटायर हो गए और फिर बल्लेबाजी के लिए मैच में नहीं आए। उन्होंने अपनी प्रभावित करने वाली पारी में 17 चौके लगाए थे।

WTC Final: रिचर्ड हेडली ने बताया, भारत और न्यूजीलैंड में कौन हो सकता है मुकाबले का विजेता

कप्तान राहुल द्रविड़ ने खेली थी आक्रामक पारी-

कप्तान राहुल द्रविड़ ने खेली थी आक्रामक पारी-

जब कार्तिक रिटायर हुए थे तो भारत के तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने मैच को अपने नियंत्रण में ले लिया। जाफर के जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी कप्तान को ज्वाइन कर लिया और फिर एक और बड़ी साझेदारी जुड़ी। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 127 रन और जोड़े जिसके बाद राहुल द्रविड़ मोहम्मद रफीक की गेंदबाजी पर आउट हो गए। मोहम्मद रफीक तब बांग्लादेश के शानदार गेंदबाज माने जाते थे और वह अनुभवी भी थे। द्रविड़ ने 176 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली जिसमें 1 छक्का और 15 चौके लगाए। राहुल द्रविड़ अमूमन धीमी बल्लेबाजी करते थे लेकिन यह उनकी शैली के हिसाब से एक आक्रामक बल्लेबाजी थी जिसमें 1 छक्के शामिल था।

सचिन तेंदुलकर अंत तक नाबाद रहे-

सचिन तेंदुलकर अंत तक नाबाद रहे-

राहुल द्रविड़ के जाने के बाद दिनेश कार्तिक चोट से हल्के उभरे और बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने भी शतक जमा दिया। शतक के बाद वे मशरफे मोर्तजा की गेंदबाजी पर आउट हो गए। उन्होंने 212 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौके शामिल थे जबकि सचिन तेंदुलकर 122 रन बनाकर नाबाद रहे। दिलचस्प बात यह है यह खेल के इतिहास का ऐसा पहला मुकाबला था जिसमें एक पारी में किसी टेस्ट टीम ने अपने टॉप के चार बल्लेबाजों के शतक देखें। भारत ने 3 विकेट पर 610 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 118 रन बनाए और ऑल आउट हो गई जबकि दूसरी पारी में 253 रन बनाकर आल आउट हो गई और भारत पारी के अंतर से यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहा।

Story first published: Tuesday, May 25, 2021, 13:17 [IST]
Other articles published on May 25, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X