तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

History : पहले मैच में फ्लाॅप हुए थे डाॅन ब्रैडमैन, फिर क्रिकेट को ऐसे बसाया लोगों के दिलों में

नई दिल्ली। सर डाॅन ब्रैडमैन...यह वो नाम है जिसका जिक्र दुनियाभर में सदा के लिए होता रहेगा। ब्रैडमैन आस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज रहे, जिन्होंने आज ही के दिन यानी कि 30 नवंबर को पहल अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। साल 1998 में जन्मे ब्रैडमैन ने अंतिम सांस 25 फरवरी 2001 में ली थी। ब्रैडमैन ने अपना पहला मैच 1928 में इग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच की पहली पारी में वो 18 दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन ही बना सके थे। लेकिन इसके बाद इन्होंने अपने क्रिकेट करियर दाैरान बल्ले से खूब रन बरसाकर दर्शकों का मनोरंजन करवाया। अगर हम यह कहें कि क्रिकेट को लोगों के दिलों तक बसाने का काम ब्रैडमैन ने किया तो इसमें कोई गलत बात नहीं। क्योंकि दर्शक वैसा ही खेल देखना पसंद करते थे, जैसा कि ब्रैडमैन दिखाते थे। उनके बल्ले से निकला वो शतक भला कैसे भूलाया जा सकता है जो महज 3 ओवर में ही बन गया था।

AUS vs PAK: वार्नर ने खेली डे-नाइट टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी पारी, ठोका तिहरा शतकAUS vs PAK: वार्नर ने खेली डे-नाइट टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी पारी, ठोका तिहरा शतक

ऐसे बनाया शतक

ऐसे बनाया शतक

अब आप हैरान होंगे कि आखिर कैसे 3 ओवर में ब्रैडमैन ने शतक लगा दिया। हालांकि, यह शतक घरेलू मैच से निकला था ना कि अंतरराष्ट्रीय मैच से। तो हम आपको बताते हैं कि साल 1931 में उन्होंने ब्लैकहीथ इलेवन की तरफ से खेलते हुए लिथगो इलेवन के खिलाफ यह अद्भुत करिश्मा किया था। उस समय 1 ओवर में 8 गेंदे फेंकी जाती थीं। ब्रैडमैन ने 22 गेंदों में शतक जड़ दिया था। खास बात यह रही कि उनका यह शतक दोहरे शतक में बदला। अंत तक उन्होंने इस मैच में 256 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 29 चौके शामिल थे।

यूं आए 3 ओवर में रन

ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 33 रन दूसरे में 40 जबकि तीसरे ओवर में 27 रन बटोरे थे। पहले ओवर में ब्रैडमैन ने तीन छक्के व इतने ही चाैके लगाए। दूसरे ओवर में उन्होंने चार छक्के और इतने ही चाैके जड़े जबकि तीसरे ओवर में तीन छक्के व 2 चाैके लगाए।

पहला ओवर- 6,6,4,2,4,4,6,1 = 33

दूसरा ओवर- 6,4,4,6,6,4,6,4 = 40

तीसरा ओवर- 1,6,6,1,1,4,4,6 = 29

टेस्ट में लगाए रिकाॅर्ड 12 दोहरे शतक

टेस्ट में लगाए रिकाॅर्ड 12 दोहरे शतक

ब्रैडमैन ने 52 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 80 पारियों में उन्होंने कुल 6996 रन बनाए थे। खास बात यह है कि उन्होंने यह रन 99.94 की औसत से बनाए। इतनी ज्यादा औसत से रन बनाने वाले ब्रैडमैन दुनिया के इकलाैते बल्लेबाज हैं। टेस्ट इतिहास में उनकी औसत से रन बनाना अन्य किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं। उनका यह रिकाॅर्ड टूटना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नाममुंकिन है। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के नाम 29 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। दो बार टेस्ट में तीहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड सबसे पहले ब्रैडमैन ने ही बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इसी कंगारू दिग्गज के नाम दर्ज है। ब्रैडमैन ने 12 दोहरे टेस्ट शतक जमाए हैं जबकि 11 दोहरे शतक के साथ दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगाए 117 शतक

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगाए 117 शतक

ब्रैडमैन का दबदवा ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मैच में रहा बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी रहा। उन्होंने खेले 234 मैचों में की 338 पारियों में 95.14 की औसत से 28,067 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 452 रनों की पारी भी शामिल है। ब्रैडमैन के नाम इस प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 69 अर्धशतक के साथ 117 शतक दर्ज हैं। वह कभी-कभी गेंदबादी में भी हाथ आजमा लेते थे, उनके नाम 36 विेट भी दर्ज हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 2 विकेट नाम हैं।

Story first published: Saturday, November 30, 2019, 12:58 [IST]
Other articles published on Nov 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X