तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा, लगातार 2 साल देखने को मिलेगा वर्ल्‍डकप का रोमांच

नई दिल्ली। आईसीसी ने गुरुवार को क्रिकेट से जुड़े कई बड़े और अहम फैसले लिए। इनमें सबसे बड़ा फैसला था चैंपियंस ट्रॉफी को खत्म कर उसकी जगह पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना। जी हां, दरअसल काफी समय से चैंपियंस् ट्रॉफी पर उठाए जा रहे सवालों के मद्देनजर आईसीसी ने इसे खत्म करने के फैसला लिया। आईसीसी ने गुरुवार बताया कि 2021 में भारत में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को वर्ल्ड टी20 में बदला गया है। अब आठ टीमों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट एक तरह से खत्म कर दिया गया, जिसकी प्रासंगिकता पर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं।

इतिहास दोहराने जा रहा है क्रिकेट

इतिहास दोहराने जा रहा है क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी को टी20 वर्ल्ड में बदलने का मतलब है कि क्रिकेट अपने इतिहास को दोहराने जा रहा है। दरअसल आईसीसी के इस बड़े फैसले के बाद अब यह दूसरा मौका होगा, जब लगातार दो साल टी-20 विश्व कप होंगे। 2021 से पहले 2020 में आस्ट्रेलिया में भी टी-20 विश्व कप होना है। इसके लिए पहले ऑस्ट्रेलिया काफी पहले से ही तैयारी में लगा है। जिसका शेड्यूल भी तय हो चुका है। आपको बता दें कि इससे पहले 2009 में इंग्लैंड एवं 2010 में वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप आयोजित हुए थे। वहीं, 2019 एवं 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप भी होने हैं। रिचर्डसन ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी काफी हद तक विश्व कप जैसी ही है। कई बार दोनों में फर्क करना मुश्किल होता है। इसलिए उसे खत्म करने का फैसला किया है।

वर्ल्ड कप 2019 का शेड्यूल जारी

वर्ल्ड कप 2019 का शेड्यूल जारी

आपको बता दें कि गुरुवार को ही आईसीसी ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा भी कर दी है। गुरुवार को आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी। क्रिकेट के इस सबसे टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 मई को ओवल में खेला जाएगा। तीन बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड अपना पहला खिताब जीतने के लिए बड़ा जोर लागाएगी। 10 टीमों का ये मेगा इवेंट इंग्लैंड के 10 शहरों के 11 स्टेडियम्स में खेला जाएगा। इस बार का वर्ल्ड कप 1992 के वर्ल्ड कप की ही तरह राउंड-रॉबिन फॉर्मट में खेला जाएगा। सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी। 45 दिनों तक चलने वाले इस ईवेंट में 10 टीमें 48 मैच खेलेंगी।

104 देशों को टी20 इंटरनेशनल का दर्जा

104 देशों को टी20 इंटरनेशनल का दर्जा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को कई बड़े और अहम फैसले लिए। इनमें एक 104 देशों को टी20 इंटरनेशनल का दर्जा देना भी शामिल था। आईसीसीस ने 104 देशों को टी20 इंटरनेशनल का दर्जा दे दिया। आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है। साथ ही ये भी कहा कि इस प्रारूप के लिए अब एक वैश्विक रैंकिंग प्रणाली शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि वर्तमान में, टी20 इंटरनेशनल का दर्जा केवल 18 देशों को प्राप्त है। जिनमें 12 पूर्ण सदस्य और स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और नेपाल एसोशिएट देश शामिल हैं।

Story first published: Friday, April 27, 2018, 16:25 [IST]
Other articles published on Apr 27, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X