तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सेक्स के लिए कहना मेरी सबसे बड़ी गलती'

नई दिल्ली। एक समय था जब क्रिकेट की टीम में कोच की जरूरत भी बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती थी। आज कोच पद के भी कई वर्ग बन चुके हैं। आधुनिक क्रिकेट में मुख्य कोच के साथ बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग कोच देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं रह गई है। इतना ही नहीं, मेंटल (मानसिक) कंडिशनिंग कोच की भी क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है। दरअसल खेल जैसे-जैसे अत्यधिक और पहले के मुकाबले कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी बनता जाता है, वैसे-वैसे सपोर्ट स्टाफ की संख्या भी बढ़ने लगी है। पैडी अप्टन भी टीम इंडिया के एक ऐसे ही मेंटल कंडिशनिंग कोच थे।

अप्टन ने किताब में किए खुलासे-

अप्टन ने किताब में किए खुलासे-

अप्टन ने हाल ही में अपनी किताब द बेयरफुट कोच (The Barefoot Coach) लॉन्च की है। उन्होंने इस किताब में कई खुलासे करते हुए टीम इंडिया के पू्र्व क्रिकेटरों जैसे की गौतम गंभीर और एस श्रीसंथ के बारे में कुछ हैरतअंगेज टिप्पणियां की हैं। इसके साथ ही अप्टन ने अपने प्रोफेशनल करियर की सबसे बड़ी गलती का भी जिक्र किताब में किया है। यह बात 2009 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले की है। यह प्रतियोगिता दक्षिण अफ्रीका में हो रही थी। तब अप्टन ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक दस्तावेज (Document) तैयार किया था।

मैच से पहले शारीरिक संबध पर बोले अप्टन-

मैच से पहले शारीरिक संबध पर बोले अप्टन-

इस दस्तावेज में कई सूचनाए थीं जो मैच खेलने से पहले सेक्स करने के फायदे के बारे में जानकारिया दे रही थी। उन्होंने इस बात का खुलासा अपनी किताब के 'इगो एंड माई ग्रेटेस्ट प्रोफेशनल एरर' (Ego and my greatest professional error) नामक अध्याय में किया है। इस चैप्टर में उन्होंने अपने करियर की विवादापस्द बातों का जिक्र किया है। उस समय खिलाड़ियों से कहा गया था कि सेक्स करने से प्रदर्शन बेहतर होता है। हालांकि बाद में अप्टन ने खुलासा किया कि ये बस एक सूचना के तौर पर मजाक में कही गई बात थी। उन्होंने कभी भी खिलाड़ियों को यह नहीं कहा कि वे इसको करें ही करें।

IPL में औसत प्रदर्शन के बाद विश्वकप में अपनी ऑलराउंडर भूमिका को लेकर शंकर ने कही बड़ी बात

गैरी कर्स्टन हो गए थे अप्टन से नाराज-

गैरी कर्स्टन हो गए थे अप्टन से नाराज-

अप्टन ने कहा कि ना ही उन्होंने उस समय खिलाड़ियों को ऐसा कोई सुझाव दिया था कि वे मैच से पहले यौन क्रियाओं में संलिप्त हो जाएं। इसके बावजूद अप्टन मानते हैं, 'हां, मैंने गलती की, जैसा कि मैंने पुस्तक में उल्लेख किया है, यह आसानी से मेरी सबसे बड़ी पेशेवर गलती है। आपको बता दें कि फिलहाल पैडी अप्टन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के हैड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। अप्टन ने यह भी बताया कि उस घटना के बाद तत्कालीन भारतीय टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन आश्चर्यचकित रह गए थे। लेकिन बाद में अप्टन के माफी मांगने के बाद सब ठीक हो गया था और उन दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिग विकसित हो गई थी।

Story first published: Thursday, May 16, 2019, 13:58 [IST]
Other articles published on May 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X