तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने चुनी 29 सदस्यीय टीम, अंडर-19 के बल्लेबाज की खुली किस्मत

EngvsPak: Pakistan team announce for England tour, Haider Ali, Sohail Khan in Team | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। जैसे ही कोरोना वायरस के कहर के बीच दोबोरा से क्रिकेट शुरू होने की उम्मीद जागी तो कई देशों के खिलाड़ी अब मैदान पर पसीना बहाने को तैयार हो गए हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड में तीन टेस्ट और इतने ही टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए तैयारी करना शुरू कर दी है। पाक बोर्ड ने इस दाैरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें अंडर-19 बल्लेबाज हैदर अली को जगह दी गई है।

हैदर अली ने 2019-20 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, जिस कारण उन्हें सीजन 2020-21 का इमर्जिंग कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है। अंडर-19 में वो पाकिस्तान की ओर से दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने पिछले साल जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 रन, फिर एसीसी इमर्जिंग टीम्स कप में 218 रनों की पारी खेली थी।। कैद-ए-आजम ट्रॉफी में हैदर अली ने 645 रन बनाए थे तो वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस बल्लेबाज ने 107 रनों का योगदान दिया था।

हरभजन के कारण कभी IPL नहीं खेलना चाहते थे एंड्रयू साइमंड्स, ये थी वजहहरभजन के कारण कभी IPL नहीं खेलना चाहते थे एंड्रयू साइमंड्स, ये थी वजह

यही नहीं, हैदर ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जल्मी की ओर से 239 रन बनाए थे। हैदर के अलावा काशिफ भट्टी भी अनकैप्ड क्रिकेटर हैं, जो टीम में शामिल किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ काशिफ को टेस्ट टीम में चुना तो गया था, लेकिन तब उन्हें खेलना का माैका नहीं मिल पाया था।

पाकिस्तान की 29 सदस्यीय टीम:
आबिद अली, फखर जमां, इमाम उल हक, शान मसूद, अजहर अली (कप्तान, टेस्ट), बाबर आजम (टेस्ट उप-कप्तान, टी20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, हैरिस राउफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल खान, उस्मान शिनवरी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान, यासिर शाह।

Story first published: Friday, June 12, 2020, 13:37 [IST]
Other articles published on Jun 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X