तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

16 साल के नही हैं पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह, ऐसे हुआ सही उम्र का खुलासा

नई दिल्ली। नसीम शाह पाकिस्तान का वही युवा तेज गेंदबाज है जो पिछले कुछ दिनों से अपनी कम उम्र में रफ्तार को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। इस गेंदबाज को आने वाला वसीम अकरम भी कहा गया। वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज भी नसीम को सपोर्ट करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे। नसीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 21 नवंबर को टेस्ट डेब्यू किया। इसी के साथ नसीम आस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए। लेकिन जैसा उनका प्रदर्शन रहा, उसे देखने के बाद उनकी उम्र पर भी सवाल उठने शुरू हो गए। वहीं पाकिस्तान की डाॅन अखबार के जरिए भी नसीम की उम्र को लेकर नया खुलासा होता दिख रहा है।

IND vs BAN : डे-नाइट टेस्ट में कोहली ने बनाया ना टूटने वाला रिकाॅर्ड, रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ाIND vs BAN : डे-नाइट टेस्ट में कोहली ने बनाया ना टूटने वाला रिकाॅर्ड, रिकी पोंटिंग को भी पछाड़ा

ऐसे हुआ खुलासा

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, नसीम की उम्र डेब्यू दाैरान 16 साल 205 दिन बताई गई है। विकीपीडिया पर उनकी उम्र 15 फरवरी 2003 दर्शायी गई है। लेकिन विंडीज के पूर्व क्रिकेटर एंडी रॉबर्ट्स ने साल 2016 में डाॅन अखबार में दिए इंटरव्यू के दाैरान नसीम की जो उम्र बताई थी वो अबकी उम्र से बिल्कुल मेल नहीं खाती। अखबार में छपे उस लेख में एंटी रॉबर्ट्स ने नसीम के बारे में कहा था, "मैं यह निश्चित तौर पर कहना चाहता हूं कि मुझे यह युवा तेज गेंदबाज काफी पसंद आया। इसकी उम्र अभी सिर्फ 16 साल है।" गाैर करने वाली बात यह है कि यह लेख 7 अक्तूबर 2016 को छपा था और अब नवंबर 2019 चल रहा है, यानी कि नसीम की उम्र पिछले 3 सालों से 16 साल ही दर्शायी जा रही है।

खुलासों के हिसाब से नसीम की उम्र है 19

खुलासों के हिसाब से नसीम की उम्र है 19

सोशल मीडिया पर नसीम की उम्र को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। कईयों का कहना है कि उनकी उम्र कम दिखाते हुए फर्जीवाड़ा किया गया है। वहीं पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक का 2018 में किया गया ट्वीट भी यह बता रहा कि नसीम की उम्र 16 साल नहीं है। सादिक ने अपने ट्वीट में लिखा, "पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम में शामिल किए गए 17 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह को पीठ में चोट लगी है। वह ट्रेनिंग पर लौट आए हैं और उम्मीद है कि पीएसएल के चौथे सीजन तक फिट हो जाएंगे।" इस ट्वीट को अब भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दोबारा रिट्वीट करते हुए नसीम की उम्र पर सवाल उठाए। इन चीजों के सामने आने के बाद साफ है कि नसीम की उम्र 16 नहीं बल्कि 19 साल है।

अख्तर खुद हैं हैरान

अख्तर खुद हैं हैरान

वहीं शोएब अख्तर भी नसीम की इतनी कम उम्र को लेकर शक जाहिर कर रहे हैं। इसके आगे अख्तर ने उम्र पर सवाल उठाते हुए कहा, ''एक तो नसीम से इसलिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवाई गई कि वो नाैजवान खिलाड़ी हैं। दूसरा- 16 साल की उम्र में बाॅलिंग मसल्स तैयार नहीं होते, आर्म स्पीड आ नहीं सकती। बेस आ नहीं सकता जो 16 साल का होता है। थोड़ा सा ख्याल उम्र का करना चाहिए था। मुझे लगता है कि उसकी उम्र ज्यादा लिखवा दी गई है।"

Story first published: Saturday, November 23, 2019, 17:49 [IST]
Other articles published on Nov 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X