तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

फिक्सिंग में बुरा फंसे उमर अकमल, पीसीबी ने लगाया 3 साल का बैन

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर उमर अकमल के फिक्सिंग आरोपों पर आखिरकार पीसीबी ने सोमवार (27 मार्च) को बड़ा फैसला लिया और 3 साल का बैन लगा दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की डिसिप्लैनरी कमिटी (अनुशासनात्मक समिति) ने सोमवार को लाहौर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में उमर अकमल पर लगे फिक्सिंग के आरोपों पर फैसला सुनाते हुए क्रिकेट के हर प्रारूप में 3 साल तक के लिये बैन लगा दिया है।

और पढ़ें: अक्टूबर-नवंबर में T20 विश्व कप का आयोजन नामुमकिन, BCCI अधिकारी ने गिनाये कारण

उमर अकमल को ये सजा पीसीबी की अनुशास्नात्मक कमेटी के चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस फजर ए मिरान चौहान ने सुनाई। उन पर आरोप था कि अकमल ने फिक्सिंग के लिये संपर्क किये जाने की बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से छुपा कर रखी।

और पढ़ें: 6 साल की बच्ची की बैटिंग देख हैरान हुए दिग्गज क्रिकेटर्स, कहा- नाम याद रखना

PCB ने ट्वीट कर दी जानकारी

PCB ने ट्वीट कर दी जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उमर अकमल को एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से 1 दिन पहले सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद उनसे एंटी करप्शन कोड के तहत 2 औपचारिक आरोपों पर जवाब मांगा था।

पीसीबी ने ट्वीट किया, 'उमर अकमल पर अनुशासनात्मक पैनल के अध्यक्ष जस्टिस (रिटायर्ड) फजल-ए-मीरन चौहान की ओर से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है।'

जानें क्या था पूरा मामला

जानें क्या था पूरा मामला

उमर अकमल पर भ्रष्‍टाचार विरोधी संहिता का उल्‍लंघन करने का आरोप है जिसके तहत उनसे फिक्सिंग के लिये संपर्क करने पर बोर्ड को न बताने का आरोप लगा था।

उमर अकमल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा था कि मैच फिक्सरों ने उनसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में 2015 में खेले गये विश्व कप के दौरान संपर्क किया था। इस दौरान उन्हें भारत के खिलाफ मैच में 2 गेंद छोड़ने के लिये फिक्सरों ने 2 लाख अमेरिकी डॉलर की पेशकश की थी। हालांकि उन्होंने फिक्सर्स की बात मानने से इंकार कर दिया और पैसे नहीं लिये।

ऐसा रहा है अकमल का करियर

ऐसा रहा है अकमल का करियर

उमर अकमल को इस मामले में 20 फरवरी को सस्पेंड किया गया था जबकि 17 मार्च को नोटिस जारी कर 14 दिन के अंदर जवाब देने के लिये कहा गया था। उमर अकमल पर एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 2.4.4 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था।

आपको बता दें कि उमर अकमल ने अपने अब तक के करियर में पाकिस्तान के लिये 16 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल मैच और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की ओर से क्रम से 1003, 3194, और 1690 रन बनाए हैं। पिछले काफी समय से वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं, हालांकि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर वह वापसी की राह तलाश रहे थे। ऐसे में उन पर पीसीबी का यह फैसला उनके करियर को खत्म करने वाला फैसला साबित हो सकता है।

Story first published: Wednesday, April 29, 2020, 1:34 [IST]
Other articles published on Apr 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X