तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत की ओर से नहीं खेला एक भी T-20, लेकिन IPL में बने टीम के कप्तान

नई दिल्ली। आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 में जब हुई थी तो शायद ही किसी ने इस बात की कल्पना की थी कि यह टूर्नामेंट इतना बड़ा हो जाएगा और दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट में से एक बनेगा आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच बना जिसने ना सिर्फ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया बल्कि बावजूद इसके कि उन्होंने भारतीय टीम की ओर से खेला है या नहीं उन्हें आईपीएल में मौका मिला और उन्होंने खुद को साबित करके दिखाया। आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो टीम की कप्तान तो बने लेकिन भारत की ओर से एक भी टी-20 मैच नहीं खेले।

इसे भी पढ़ें- T-20 विश्वकप में हो सकती है युजवेंद्र चहल की छुट्टी, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगहइसे भी पढ़ें- T-20 विश्वकप में हो सकती है युजवेंद्र चहल की छुट्टी, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली को भारतीय टीम का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, लेकिन वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सौरव गांगुली ने भारत की ओर से एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। लेकिन आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके हैं। आईपीएल के पहले सीजन में सौरव गांगुली को केकेआर की कप्तानी सौंपी गई और 2008 से 2012 तक 59 मैचों में गांगुली ने टीम की कप्तानी की।

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले को दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है। लेकिन भारत की ओर से उन्होंने एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। हालांकि 2009 में वह आरसीबी टीम के कप्तान थे। 2008 में वह टीम का हिस्सा थे लेकिन कप्तान नहीं थे और टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कुंबले को अगले साल कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन फाइनल में उनकी टीम को हैदराबाद के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। आईपीएल में कुबंले ने 42 मैच में 45 विकेट लिए हैं।

करुण नायर

करुण नायर

पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके करुण नायर को इस बार आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा। नायर ने 2013 में अपना आईपीएल करियर शुरू किया था। लीग में वह 73 मैच खेल चुके हैं और उन्हें टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला। पिछले सीजन में भी करुण नायर सिर्फ चार मैच खेल सके थे, लेकिन इस बार वह आईपीएल से बाहर हो गए। करुण नायर ने भारत की ओर से एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के पेट में अपेंडिंक्स की वजह से मयंक अग्रवाल को आईपीएल के इस सीजन में टीम की कप्तानी सौंपी गई। 30 साल के मयंक अग्रवाल ने आईपीएल के इस सीजन में 7 मैचों में 260 रन बनाए। आईपीएल में अभी तक कुल 95 मैच खेल चुके हैं और 1950 रन बनाए हैं। हालांकि आईपीएल में मयंक अग्रवाल कई बार टीम की कमान संभाल चुके हैं लेकिन भारत की ओर से उन्हें एक भी टी-20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण

दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारत की ओर से खेलते हुए कई जबरदस्त पारियां खेली हैं, लेकिन वह भारत की ओर से एक भी टी-20 मैच नहीं खेल सके हैं। आईपीएल में लक्ष्मण ने कुल 20 मैच खेले हैं। हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के लक्ष्मण कप्तान थे।

Story first published: Sunday, May 16, 2021, 11:41 [IST]
Other articles published on May 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X