तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वो खिलाड़ी जिन्होंने U-19 वर्ल्ड कप किसी और देश के लिए खेला और इंटरनेशन क्रिकेट किसी दूसरे देश से

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। इसे जूनियर वर्ल्ड कप भी कहते हैं, जिसमें 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी खेलते हैं। हालांकि अंडर-19 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड पर गौर करें तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस मुकाबले में किसी और देश का प्रतिनिधित्व किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच किसी और देश के लिए खेला। 'द रिंग साइड वीव' ने ऐसे ही 18 खिलाड़ियों की लिस्ट निकाली है, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप किसी और देश के लिए खेला और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दूसरे देश की तरफ से मैदान में उतरे। पहला जूनियर वर्ल्ड कप 1988 में खेला गया।

अलन मुलैली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेला

अलन मुलैली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेला

अलन मुलैली

इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अलन मुलैली ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1988 में खेला। उस समय इसका नाम मैकडॉनल्ड बाइसेटेनियल यूथ वर्ल्ड कप रखा गया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रहकर क्रिकेट सीखा, बाद में इंग्लैंड रवाना हो गए। उन्होंने 1996 से 2001 के बीच इंग्लैंड की तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की टीम से 19 टेस्ट, 50 एकदिवसीय मुकाबले खेले।

एंडी कैडिक

अलन मुलाली के साथ-साथ इंग्लैंड टीम में एक और खिलाड़ी थे, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप किसी और टीम से खेला और इंग्लैंड की टीम इंटरनेशनल मैच खेले। एंडी कैडिक ने 1988 के यूथ वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए एक मैच खेला, हालांकि बाद में इंग्लैंड चले गए। 1993 में उन्हें इंग्लैंड की टीम से अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला। करीब एक दशक के ज्यादा अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 62 टेस्ट और 54 एकदिवसीय मुकाबले इंग्लैंड की तरफ से खेले।

ईडी ज्वॉयस

बाएं हाथ के बल्लेबाज ईडी जोयस ने 1988 अंडर-19 वर्ल्ड कप आयरलैंड की तरफ से खेला। साल 2000 में आयरलैंड की टीम के उभरने में कई अहम वजहें थीं। हालांकि उनकी कोशिश इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने की थी, 2006 में उन्हें मौका मिला। जोयस ने आयरलैंड के खिलाफ ही 2006 में इंग्लैंड की ओर से एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन 2007 वर्ल्ड कप इंग्लैंड की ओर से खेला।

अमजद खान डेनमार्क से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला

अमजद खान डेनमार्क से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला

अमजद खान

अमजद खान डेनमार्क की ओर से 1998 का अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला। ये जूनियर वर्ल्ड दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। 2009 में उन्हें इंग्लैंड की ओर से खेलने का मौका मिला। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में एक मैच खेला। हालांकि बाद में जब उन्हें इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया तो वो डेनमार्क लौट गए, और उनकी ओर से मैच खेला।

इमरान ताहिर

इमरान ताहिर पाकिस्तान में जन्में और 1998 के टूर्नामेंट में उनकी ओर से खेले। हालांकि बाद में उनकी शादी हुई, जिसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ दक्षिण अफ्रीका चले गए। 2011 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने 2011 का वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेला।

ग्रांट इलियट

ग्रांट इलियट ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ 1998 का अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला। 17 साल बाद इलियट ने न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इलियट 2000 में न्यूजीलैंड पहुंचे, 2008 में उन्हें उनकी तरफ से पहली बार खेलने का मौका मिला। 2015 के वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें खास पहचान मिली।

माइकल लम्ब ने यूथ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेला

माइकल लम्ब ने यूथ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेला

माइकल लम्ब

बाएं हाथ का ये बल्लेबाज जिम्बाब्वे में पैदा हुआ और यूथ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेला। हालांकि बाद में वो इंग्लैंड चले गए और 2010 के वर्ल्ड टी-20 मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। ये टी-20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड की टीम ने ही जीता था।

जोनाथन ट्रॉट

साल 2000 में ग्रैम स्मिथ और जोनाथन ट्रॉट ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला। ये जूनियर वर्ल्ड कप श्रीलंका में हुआ था। ट्रॉट इसके बाद अपना करियर बनाने इंग्लैंड चले गए। 2007 में इंग्लैंड की तरफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खास जगह बनाई।

पीटर बोरन

पीटर बोरन नीदरलैंड का नेतृत्व कई साल तक किया। हालांकि उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला। बाद में वो नीदरलैंड चले गए और वहां मध्य क्रम में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।

बॉयड रैंकिन 2013-14 में इंग्लैंड चले गए

बॉयड रैंकिन 2013-14 में इंग्लैंड चले गए

बॉयड रैंकिन

अंडर-19 वर्ल्ड कप बॉयड रैंकिन ने आयरलैंड की तरफ से खेला। 2013-14 में इंग्लैंड चले गए वहां एसेज टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री की। हालांकि बाद में फिर से आयरलैंड लौट गए और क्रिकेट खेला।

इयोन मॉर्गन

इयोन मॉर्गन ने आयरिश टीम की ओर से शुरूआती मैच खेले। हालांकि बाद में उन्होंने एकदिवसीय मैच और टी-20 में आयरलैंड की टीम से खेला। बाद में 2009 के दौरान वो इंग्लैंड पहुंच गए। सीमित ओवर के मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड की टीम में अपनी जगह बनाई।

रोएलोफ वान डेर मर्वे

सीमित ओवर के मुकाबले में रोएलोफ वान डेर मर्वे का नाम बेहद अहम है। 2004 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला। बाद में वो नीदरलैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उतरे।

न्यूजीलैंड की टीम के अहम ऑलराउंडर साबित हुए कोलिन डे ग्रैंडहोम्म

न्यूजीलैंड की टीम के अहम ऑलराउंडर साबित हुए कोलिन डे ग्रैंडहोम्म

कोलिन डे ग्रैंडहोम्म

कोलिन डे ग्रैंटहोम्म 2004 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की ओर से मैदान में उतरे। हालांकि बाद में न्यूजीलैंड की टीम के अहम ऑलराउंडर साबित हुए। उन्होंने क्रिकेट तीनों फॉरमेट में इंग्लैंड की तरफ से मैच खेला।

क्रेग कीसवेट्टर

साउथ अफ्रीका का तरफ 2006 का अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले क्रेग कीसवेट्टर ने बाद में इंग्लैंड टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू किया। सीमित ओवर में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वो अटैकिंग विकेटकीपर-बैट्समैन थे। 2015 में घायल होने के बाद उन्हें रिटायरमेंट लेनी पड़ी।

गैरी बैलैंस

गैरी बैलेंस जिम्बाब्वे में पले-बढ़े। 2006 में उन्होंने जिम्बाब्वे की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला। इसके बाद वो इंग्लैंड चले गए। 2014 में उन्हें इंग्लैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला।

एंड्री बेरेंगर श्रीलंका की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला

एंड्री बेरेंगर श्रीलंका की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला

एंड्री बेरेंगर

एंड्री बेरेंगर श्रीलंका की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला। इसके बाद वो संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री की। 2015 का वर्ल्ड कप उन्होंने यूएई की टीम से खेला।

टॉम कूपर

टॉम कूपर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड में उतरे। बाद में उन्होंने नीदरलैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। वो 2011 वर्ल्ड कप, 2014 और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में मैदान में उतरे।

लोगान वान बीक

लोगान वान बीक क्रिकेट परिवार से आए। वान बीक ने 2010 का अंडर-19 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड की तरफ से खेला। बाद में वो नीदरलैंड की टीम से अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरे। 2014 और 2016 में उन्होंने नीदरलैंड टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेला।

Story first published: Monday, January 22, 2018, 16:06 [IST]
Other articles published on Jan 22, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X