तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PM मोदी ने लिखा धोनी को खत, माही के हेयरस्टाइल से लेकर जीवा संग सेलिब्रेशन को किया याद

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद यह साफ हो गया कि वे इस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे लेकिन यह प्रतियोगिता कोविड-19 के हालातों के चलते स्थगित हो गई। इसके चलते धोनी ने 'इंतजार करो और देखो' वाली नीति के तर्ज पर काम किया और आईपीएल में शिरकत करने के लिए दुबई जाने से पहले अपने संन्यास की घोषणा कर दी।

उनके साथ रैना ने भी 15 अगस्त की शाम को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को विदाई दे दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा धोनी को पत्र-

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा धोनी को पत्र-

इसके साथ ही धोनी को देश-विदेश के हर नुक्कड़ से बधाई देने वालों का तांता लग गया। अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धोनी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने धोनी के लिए कहा है कि जिस तरह से आपने अपने ट्रेडमार्क अंदाज में वीडियो शेयर करते हुए संन्यास लिया है, उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। 130 करोड़ भारतवासी निराश है लेकिन आपने जो देश के लिए किया उसके लिए आभारी भी हैं।

इस साल खेल अवॉर्ड पाने वालों को सुशील कुमार ने दी बधाई, साथ ही सरकार से की ये मांग

धोनी को इतिहास का महान बल्लेबाज, कप्तान और कीपर बताया-

धोनी को इतिहास का महान बल्लेबाज, कप्तान और कीपर बताया-

लैटर की मुख्य हाईलाइट्स इस प्रकार है- 'आप सबसे सफलतम कप्तानों में शामिल रहे हैं। इतिहास में आपका नाम दुनिया के महान बल्लेबाजों और विकेटकीपरों में शुमार होगा।

'मुश्किल हालातों में आपकी विश्वसनीयता, खासकर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल का प्रदर्शन पीढ़ियों तक यादगार बना रहेगा।'

पीएम ने कहा- धोनी एक विचारधारा हैं

पीएम ने कहा- धोनी एक विचारधारा हैं

इसके बाद प्रधानमंत्री ने लिखा है कि धोनी को केवल एक स्पोर्ट्स पर्सन के तौर पर देखना नाइंसाफी होगी बल्कि धोनी को एक विचारधारा के तौर पर देखना सही होगा। इसी नजरिए से बात आगे बढ़ाते हुए मोदी आगे लिखते हैं-

'छोटे शहर से उठकर आपने भारत के लिए खेला और सबसे महत्वपूर्ण यह कि देश को गौरान्वित किया और आपकी इस बात से देश के अन्य लोगों चाहे स्कूल के बच्चें हो या कॉलेज के स्टूडेंट्स, उन सब को प्रभावित किया जिसके पास ऊंचे परिवार नहीं थे लेकिन प्रतिभा उनमें बहुत थी।

'आप नए भारत के एक ऐसे चमकते हुए नाम रहे हैं जो अपनी पहचान बनाने के लिए परिवार पर नहीं निर्भर नहीं करते बल्कि खुद अपनी पहचान और किस्मत बनाते हैं।'

2007 वर्ल्ड कप फाइनल का जिक्र किया-

2007 वर्ल्ड कप फाइनल का जिक्र किया-

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा- 'इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां से आए है, मायने ये रखता है हम जा कहां रहे हैं- आपने यही भावना युवाओं में प्रेरित की है।'

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि धोनी का स्टाइल भारत की एक नई पीढ़ी को इंगित करता है जो अपनी काबिलियत पहचानते हुए रिस्क लेने से भी नहीं डरती चाहे हालात कितने ही दूभर हों। उन्होंने धोनी द्वारा 2007 वर्ल्ड कप फाइनल अनुभवहीन जोंगिदर शर्मा को गेंदबाजी सौंपने का भी उदाहरण दिया।

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने भरी दुबई के लिए उड़ान, मोहम्मद शमी ने शेयर की तस्वीरें

धोनी के हेयरस्टाइल पर बात की-

धोनी के हेयरस्टाइल पर बात की-

इसके साथ ही लेटर में धोनी के हेयरस्टाइल का भी जिक्र किया गया है और कहा है कि आपके बालों का स्टाइल कैसा भी रहा हो लेकिन आपका दिमाग जीत-हार में हमेशा कूल बना रहा जो हर युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण सबक है।

प्रधानमंत्री आगे लिखते हैं- मैं भारतीय सेना के प्रति आपके विशेष लगाव का भी जिक्र करना चाहूंगा। आप हमारे सैन्यकर्मियों के बीच बहुत खुश थे। उनके प्रति आपकी संवेदनाएं हमारे से रही हैं।

साक्षी और जीवा को लेकर ये बात लिखी-

साक्षी और जीवा को लेकर ये बात लिखी-

मैं उम्मीद करता हूं कि साक्षी और जीवा को आपके साथ अधिक समय गुजारने का मौका मिले। मैं उनको भी मेरी मंगलकामनाएं भेजना चाहूंगा क्योंकि उनके त्याग और सपोर्ट के बिना ये सब करना संभव ना होता।

और अंत में इसमें जीवा के साथ धोनी के रिश्ते पर भी प्रधानमंत्री ने बात की है। उन्होंने लिखा- मेरे याद है आप किसी प्रतियोगिता में जीतने के मौके पर जीवा के साथ जश्न मना रहे थे और बाकी सभी लोगों से भी घिरे हुए थे। यह पुराना एमएस धोनी था, अंत में प्रधानमंत्री ने धोनी को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पत्र पूरा किया।

Story first published: Thursday, August 20, 2020, 16:27 [IST]
Other articles published on Aug 20, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X