तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पिंक वनडे Preview: सीरीज जीतकर इतिहास रचने उतरेगा भारत, डिविलियर्स की वापसी से मजबूत हुई अफ्रीका

India Vs South Africa 4th ODI: India Predicted playing XI, SA playing XI | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा वनडे मैच शनिवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से आगे है। डरबन में खेला गया पहला वनडे 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा था। वहीं तीसरे वनडे में भी भारत ने एकतरफा मुकाबले में 124 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाई। ये पहला मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में लगातार तीन वनडे जीते और पहली बार अफ्रीकी धरती पर कोई सीरीज नहीं गवाएगा।

डिविलियर्स की वापसी से अफ्रीका मजबूत

डिविलियर्स की वापसी से अफ्रीका मजबूत

चौथे वनडे की बात करें तो ये दक्षिण अफ्रीका के लिए थोड़ा सुकून देने वाला हो सकता है। चोट के कारण पहले तीन वनडे मैचों से बाहर रहे तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की वापसी हो गई है। डिविलियर्स चौथे वनडे में खेलेंगे। बता दें कि इसी मैदान पर खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान डिविलियर्स चोटिल हुए थे। जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। वांडरर्स टेस्ट के दौरान अंगुली में लगी चोट के कारण डिविलियर्स पहले तीन वनडे में नहीं खेल पाए थे।

भारत के पास नंबर वन बनने का मौका

भारत के पास नंबर वन बनने का मौका

सीरीज में 3-0 से पीछे चल रही साउथ अफ्रीकी टीम साल 2008 के बाद अभी तक किसी भी टीम के खिलाफ लगातार 4 वनडे मैच नहीं हारी है। अगर भारत के खिलाफ चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ता है तो ये अनचाहा रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा। वहीं भारत अगर ये मैच जीत जाता है तो वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन की पोजीशन पर चला जाएगा। हालांकि अभी भी टीम इंडिया नंबर वन है लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका से दशमलव के अंतराल से आगे है। एक जीत भारत के लिए नंबर वन का स्थान पक्का कर देगी।

कप्तान कोहली की उम्मीदों पर खरी उतरने को बेताब भारतीय स्पिन जोड़ी

कप्तान कोहली की उम्मीदों पर खरी उतरने को बेताब भारतीय स्पिन जोड़ी

दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंता का विषय उसके दो मुख्य खिलाड़ियों की विफलता है। पहला दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के बल्ले का खामोश रहना और फिर टॉप स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को विकेट न मिलना। ताहिर को सीरीज में अब तक केवल एक विकेट मिला है जबकि भारतीय स्पिन जोड़ी अकेले दम पर कहर बरपा रही है। कप्तान विराट कोहली के सीरीज के दूसरे और करियर के 34वें शतक के बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है। चहल-कुलदीप की जोड़ी ने अब तक 30 में से 21 विकेट लिए हैं। अफ्रीकी पिचों पर विकेट लेकर भारत के रिस्ट स्पिनर के अंदर काफी आत्मविश्वास आया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने चौथे मैच के लिए स्पिनर्स के साथ प्रैक्टिस की है। कुल मिलाकर मुकाबला कांटे का होने वाला है।

बेहद खास होगा छठा 'पिंक वनडे', भारत के पक्ष में नहीं हैं आंकड़े

बेहद खास होगा छठा 'पिंक वनडे', भारत के पक्ष में नहीं हैं आंकड़े

बता दें कि ये पिंक वनडे (गुलाबी वनडे) है। दरअसल इसका मकसद ब्रेस्ट कैंसर लोगों को जागरुक करना व पीड़ितों को लाभ पहुंचाने के लिए खेला जा रहा है। यह पहली बार 2011 में आयोजित किया गया था तब से ये छठी बार खेला जा रहा है। हालांकि भारत को जानकर ये हौरानी होगी कि दक्षिण अफ्रीका अपनी अनूठी गुलाबी जर्सी में खेलते हुए कभी नहीं हारी है। खासतौर से डिविलियर्स के नाम पिंक वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है। 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में डिविलियर्स ने इसी मैदान पर 31 गेंदों में शतक जड़ा था। डिविलियर्स ने 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे, जिसमें 16 छक्के और 9 चौके शामिल थे। उस समय अफ्रीका ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 439 रनों स्कोर बनाया था। इसके अलावा 2013 में जब पिंक वनडे के पहले मैच में भारत के साथ खेलते हुए डिविलियर्स ने 44 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली थी।

रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय

रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय

भारत की बात करें तो रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय हो सकती है। रिकॉर्ड तीन बार के दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा के नाम दक्षिण अफ्रीका में 11 वनडे मैचों में 12.10 का औसत है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में केदार जाधव और हार्दिक पांड्या को बल्ले से भी रन बनाने होंगे। हालांकि अभी इन दोनों खिलाड़ियों को ज्यादा मौका नही मिला है। कुल मिलाकर जोहांसबर्ग में भी भारत बिना कोई बदलाव के मैदान पर उतरेगा।

Story first published: Friday, February 9, 2018, 16:43 [IST]
Other articles published on Feb 9, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X