तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

राजस्थान ने बनाया IPL 2021 का सबसे कम स्कोर, यूं बिखरी टीम

IPL 2021 MI vs RR: Royals ended up with 90 for 9, Nathan Coulter-Nile takes 4 Wkts | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। राजस्थान राॅयल्स की खराब बल्लेबाजी आईपीएल सीजन-14 के 51वें में मुंबई इंडियंस के खिलाफ देखने को मिली। राजस्थान का यह लीग का 13वां मैच था, जो उनके लिए जीतना बेहद अहम था, लेकिन टीम ने 9 विकेट खोकर महज 90 रन बना सकी। इसी के साथ राजस्थान ने एक खराब रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। राजस्थान अब आईपीएल 2021 में सबसे कम स्कोर करने वाली टीम बन गई है।

राजस्थान ने इस मामले में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को पछाड़ा है। आरसीबी ने अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी पारी 92 रनों पर खत्म की थी। सीजन के 31में मैच में आरसीबी ने 19 ओवर में 92 रन पर सभी विकेट खो दिए थे। फिर जवाब में कोलकाता ने 9 विकेट से मैच जीत लिया था।
आईपीएल 2021 में सबसे कम स्कोर-
90/9 आरआर बनाम एमआई, शारजाह
92 आरसीबी बनाम केकेआर, अबू धाबी
106/8 पीबीकेएस बनाम सीएसके, मुंबई
111 एमआई बनाम आरसीबी, दुबई
115/8 एसआरएच बनाम केकेआर, दुबई

यह भी पढ़ें- पूर्व पाक क्रिकेटर बोला- कोहली और रोहित को आउट करो, दवाब में आ जाएगा भारत

यूं बिखरी टीम
राजस्थान की ओर से एविन लुईस और यास्वी जायसवाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी की शुरुआत की। यह जोड़ी ज्यादा दिन नहीं चली। नाथन कूल्टर नाइल के खिलाफ चौथे ओवर में जायसवाल 12 रन पर आउट हुए। 6वें ओवर में लुईस को जसप्रीत बुमराह ने 24 रन पर लपका। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें जयंत यादव ने जिमी निशाम की गेंद पर 7वें ओवर में 3 रन पर लपका। शिवम दुबे को 9वें ओवर में निशन ने बोल्ज किया। दुबे भी 3 रन ही बना सके। 10वें ओवर में कूल्टर नाइल ने ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजा। उन्होंने 13 गेंदों में 4 रन बनाए। नतीजतन, राजस्थान ने 10 ओवर में 50 रन पर 5 विकेट खो दिए।

तब भी राजस्थान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने थोड़ा लड़ने की कोशिश की। लेकिन वे लंबे समय तक नहीं टिके। तेवतिया को जिमी निशम ने 15वें ओवर में आउट किया। तेवतिया सिर्फ 12 रन बना सके। इसके बाद श्रेयस गोपाल को 16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। डेविड मिलर 17वें ओवर में नाथन कूल्टर नाइल के खिलाफ 15 रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में कूल्टर नाइल ने चेतन सकारिया को 6 रन पर बोल्ड किया। अंत में मुस्तफिजुर रहमान ने एक छक्के के साथ नाबाद 8 रन बनाकर राजस्थान को 90 रन पर रोक दिया।

Story first published: Tuesday, October 5, 2021, 21:51 [IST]
Other articles published on Oct 5, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X