तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वर्ल्ड रिकॉर्डः डिविलियर्स हो या गेल, रोहित के आगे हुए सब फेल

India vs Sri Lanka 3rd T20: Rohit Sharma beats Chris Gayle, by creating this record | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेले गए आखिरी टी20 मैच में मेजबान टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर ली। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए। 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत इस साल एक भी सीरीज नहीं हारा है। इन सबके अलावा कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने जरूर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

रोहित शर्मा के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए स्टेडियम में रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का निकला। छक्का लगाते ही रोहित एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए। इससे पहले द.अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने एक टी20 सीरीज में 10 छक्के लगाए थे।

ये था रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंदौर टी-20 में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक के दौरान छक्कों की बारिश कर दी थी। उन्होंने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी के दौरान 10 छक्के लगाए, जो टीम इंडिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक कैलेंडर ईयर यानी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में सर्वाधिक 65 छक्के हो गए हैं। उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में 63 छक्के जड़े थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट: एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड
65 छक्के- रोहित शर्मा, साल 2017
(टेस्ट में 3, वनडे में 46, टी-20 इंटरनेशनल में 15)

63 छक्के- एबी डिविलियर्स, 2015
59 छक्के - क्रिस गेल, 2012
57 छक्के- शेन वॉटसन, 2011

Story first published: Sunday, December 24, 2017, 23:15 [IST]
Other articles published on Dec 24, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X