BBC Hindi

सचिन-कैलिस रैंकिंग में शीर्ष पर

By Super

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताज़ा रैंकिंग में भारत के सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ़्रीका के ज़ाक कैलिस को संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान मिला है.

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच टेस्ट सिरीज़ हाल ही में ख़त्म हुई है. तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर रही थी. ज़ाक कैलिस ने इस टेस्ट सिरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, तो सचिन तेंदुलकर ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया था.

केपटाउन टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने 146 और 14 नाबाद रनों की पारी खेली थी, तो कैलिस ने 161 और 109 नाबाद रनों की पारी खेली थी.

इस टेस्ट के बाद जहाँ सचिन तेंदुलकर की रैंकिंग में एक स्थान का उछाल आया है तो कैलिस चार स्थान छलांग लगाकर शीर्ष पर पहुँचे हैं.

दोनों खिलाड़ियों के ठीक नीचे हैं श्रीलंका के कुमार संगकारा, जो तीसरे स्थान पर हैं.

पिछले साल आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुने गए सचिन तेंदुलकर पिछले साल 14 अक्तूबर को भी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुँचे थे. उस समय ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बंगलौर टेस्ट में 214 और 53 रनों की पारी खेली थी.

सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 10वीं बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुँचे हैं. पहली बार उन्हें नवंबर 1994 में शीर्ष स्थान मिला था.

ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में भारत के वीरेंदर सहवाग दो पायदान नीचे गिरकर छठे स्थान पर पहुँच गए हैं. जबकि वीवीएस लक्ष्मण का नौवाँ स्थान बरकरार है.

गेंदबाज़ों में दक्षिण अफ़्रीका के डेल स्टेन नंबर एक स्थान पर बरकरार हैं. जबकि ग्रैम स्वान भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:19 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X