तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आईपीएल सात के लिए सजी सेनाएं, जानें कौन धुरंधर किस टीम में

बेंगलुरू| इंडियन प्रीमियम लीग के अगले सत्र के लिए खिलाडि़यों की नीलामी हो चुकी है। अब आगामी सत्र में टीमें एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। देखें कौन खिलाड़ी किस टीम में है।

चेन्नई सुपर किंग्स (कुल खर्च 59.8 करोड़ रुपये) : फाफ दू प्लेसिस (4.75 करोड़ रुपये), ड्वेन स्मिथ (4.5 करोड़ रुपये), ब्रेंडन मैक्लम (3.25 करोड़ रुपये), आशीष नेहरा (दो करोड़ रुपये), मोहित शर्मा (दो करोड़ रुपये), ईश्वर पांडे, बेन हिल्फेनहास, जॉन हैस्टिंग्स, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, विजय शंकर, रोनित मोरे, बाबा अपराजित, पवन नेगी। बरकरार रखे गए खिलाड़ी- रविचंद्रन अश्विन, ड्वेन ब्रावो, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना।

दिल्ली डेयरडेविल्स (कुल खर्च 60 करोड़ रुपये) : दिनेश कार्तिक (12.5 करोड़ रुपये), केविन पीटरसन (नौ करोड़ रुपये), मुरली विजय (पांच करोड़ रुपये), मोहम्मद शमी (4.25 करोड़ रुपये), नैथन कोल्टर नील (4.25 करोड़ रुपये), क्विंटॉन डी कॉक (3.5 करोड़ रुपये), मनोज तिवारी, जयदेव उनदकत, जेपी डुमिनी, रॉस टेलर, केदार जाधव, राहुल शर्मा, मयंक अग्रवाल, लक्ष्मी रतन शुक्ला, जेम्स नीशम, वेन पर्नेल, शाबाद नदीम, सौरभ तिवारी, सिद्धार्थ कौल, राहुल शुक्ला, जयंत यादव, एचएस शरत, मिलिंद कुमार। डेयरडेविल्स ने किसी भी खिलाड़ी को बरकरार नहीं रखा था।

किंग्स इलेवन पंजाब (कुल खर्च 55.9 करोड़ रुपये) : मिशेल जॉनसन (6.5 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (छह करोड़ रुपये), जॉर्ज बैली (3.25 करोड़ रुपये), वीरेंद्र सहवाग (3.2 करोड़ रुपये), ऋषि धवन (तीन करोड़ रुपये), रिद्धिमान साहा, शॉन मार्श, चेतेश्वर पुजारा, ब्यूरान हैंड्रिक्स, लक्ष्मीपति बालाजी, थिसारा परेरा, गुरकीरत सिंह, मुरली कार्तिक, संदीप शर्मा, मंदीप सिंह, अक्षर पटेल, परविंदर अवाना, शार्दुल ठाकुर, अनुरीत सिंह, शिवम शर्मा, करनवीर सिंह। बरकरार रखे गए खिलाड़ी -डेविड मिलर, मनन वोहरा।

कोलकाता नाइट राइडर्स (कुल खर्च 59 करोड़ रुपये) : जैक्स कैलिस (5.5 करोड़ रुपये), रॉबिन उथप्पा (पांच करोड़ रुपये), पीयूष चावला (4.25 करोड़ रुपये), यूसुफ पठान (3.25 करोड़ रुपये), शाकिब अल हसन (2.8 करोड़ रुपये), मोर्न मोर्कल (2.8 करोड़ रुपये), विनय कुमार, उमेश यादव, मनीष पांडे, क्रिस लिन, पैट्रिक कमिंस, रायन टेन डोशेट, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल, मनविंदर बिसला, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप यादव, देबब्रत दास, सायन शेखर मंडल। बरकरार रखे गए खिलाड़ी - गौतम गंभीर और सुनील नेरीन।

मुंबई इंडियंस (कुल खर्च 59.95 करोड़ रुपये) : माइकल हसी (पांच करोड़ रुपये), कोरी एंडरसन (4.5 करोड़ रुपये), प्रज्ञान ओझा (3.25 करोड़ रुपये), जहीर खान (2.6 करोड़ रुपये), आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, जलज सक्सेना, जोश हैजलवुड, मर्चेट डी लैंग, क्रिसमर सैंटोकी, बेन डंक, चिदंबरम गौतम, अपूर्व विजय वानखेड़े, पवन सुयल, सुशांत मराठे, श्रेयस गोपाल। बरकरार रखे गए खिलाड़ी - रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू, लसिथ मलिंगा और किरन पॉवेल।

राजस्थान रॉयल्स (कुल खर्च 54. 45 करोड़ रुपये) : स्टीवन स्मिथ (चार करोड़ रुपये), ब्रैड हॉज (2.4 करोड़ रुपये), रजत भाटिया (1.7 करोड़ रुपये), टिम साउदी (1.2 करोड़ रुपये), धवल कुलकर्णी, अभिषेक नायर, केन रिचर्डसन, बेन कटिंग, करुण नायर, उन्मुक्त चंद, इकबाल अब्दुल्ला, दीपक हुडा, दिशांत याग्निक, केवोन कूपर, विक्रमजीत मलिक, अंकित शर्मा, राहुल तेवतिया, अंकुश बैंस, अमित मिश्रा, प्रवीण तांबे। बरकरार रखे गए खिलाड़ी - जेम्स फॉल्कनर, शेन वाटसन, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी और संजू सैमसन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (कुल खर्च 60 करोड़ रुपये) : युवराज सिंह (14 करोड़ रुपये), मिशेल स्टार्क (पांच करोड़ रुपये), एल्बी मोर्कल (2.4 करोड़ रुपये), वरुण एरॉन (दो करोड़ रुपये), अशोक डिंडा, पार्थिव पटेल, मुथैया मुरलीधरन, रवि रामपॉल, निक मैडिसन, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबू नेचिम अहमद, सचिन राणा, शादाब जकाती, संदीप वारियर, तन्मय मिश्रा, योगेश तकावले, युजवेंद्र सिंह चहल। बरकरार रखे गए खिलाड़ी : विराट कोहली, क्रिस गेल और अब्राहम डिविलियर्स।

सनराइजर्स हैदराबाद (कुल खर्च 59 करोड़ रुपये) : डेविड वार्नर (5.5 करोड़ रुपये), अमित मिश्रा (4.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (4.25 करोड़ रुपये), एरॉन फिंच (चार करोड़ रुपये), करन शर्मा (3.75 करोड़ रुपये), डारेन सामी (3.5 करोड़ रुपये), इशांत शर्मा, इरफान पठान मोइजेज हेनरिक्स, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, जैसन होल्डर, वेणुगोपाल राव, नमन ओझा, ब्रेंडन टेलर, प्रशांत परमेश्वरन, अमित पनिकर, आशीष रेड्डी, श्रीकांत अनिरुद्ध, रिकी भुई, चामा मिलिंद, मनप्रीत जुनेजा। बरकरार रखे गए खिलाड़ी - शिखर धवन और डेल स्टेन।

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:19 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X