नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में डर पैदा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय आपदा घोषित हो चुकी इस बीमारी से निपटने के लिए इस वक्त पूरी दुनिया एकसाथ खड़ी होती दिख रही है। भारत में भी इसका कहर देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के चलते कई खेल इवेंट्स रद्द कर दिए गए। सरकार ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए आग्रह भी किया। इस बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वाॅर्न ने भी वायरस से निपटने के लिए अपनी कंपनी में शराब की जगह अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर बनाना शुरू कर दिया है।
अपने 708 टेस्ट विकेट के नाम पर रखी गई कंपनी SevenZeroEight की ओर से वार्न वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के दो अस्पतालों में हैंड सैनिटाइजर बांटेगी। कंपनी ने 70 फीसदी अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर बनाने का काम 17 मार्च से शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में छह लोगों को इस बीमारी के बाद जान से हाथ भी धोना पड़ा है। जबकि दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 9 हजार के पार हो चुका है।
'हाथ ना लगाइए...कीजिए इशारा दूर-दूर से', सहवाग ने वायरल किया 68 साल पुराना गीत
इस बारे में खुद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 708gin कंपनी पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि वे ये शानदार काम कर रहे हैं। इससे सभी लोगों को मदद मिलेगी। इससे पहले वार्न की कंपनी अवॉर्ड विनिंग जिन बना रही थी, लेकिन अब इस काम को बंद करके हैंड सैनेटाइजर का काम तेज कर दिया गया है।
गौर करने वाली बात है कि दुनिया के तमाम देशों के भांति ही भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है । दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है। दुनियाभर से अबतक 2 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेत में आ चुके हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 5 मौत हो चुकी, जबकि 195 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना वायरस का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है । भारत और दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया, वहीं बीसीसीआई ने बढ़ा फैसला लेते हुए अपना मुंबई में बना ऑफिस भी बंद कर दिया और अधिकारियों को घर से की कामकाज देखने की सलाह दी।
So proud of all the team @708gin as this is awesome ! I’m so glad we could do this and help everyone ! Choose helping followers. Love you all ❤️ pic.twitter.com/xuNJoR1Pam
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 19, 2020
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट