तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शशांक मनोहर ने ICC अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, अब इन्हें मिल सकती है जगह

Shashank Manohar resigns from ICC chairman's post, Khwaja interim head | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। शशांक मनोहर ने बुधवार को ICC अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल पूरे करने के बाद इस्तीफा दिया। अब फैसला लिया गया है कि जब तक नए चेयरमैन नहीं चुने जाते तब तक डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा उनकी जगह लेंगे। आईसीसी बोर्ड के अगले हफ्ते तक अगले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को स्वीकृति देने की उम्मीद है।

आईसीसी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि शशांक मनोहर ने दो साल के दो कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और सहमति जताई कि जब नया नया चेयरमैन नहीं चुना जाता तब तक उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाएंगे। बता दें कि आईसीसी के नियमों के अनुसार मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है।

चीन में आया नया जानलेवा वायरस, हरभजन सिंह ने ट्वीट के जरिए निकाली भड़ासचीन में आया नया जानलेवा वायरस, हरभजन सिंह ने ट्वीट के जरिए निकाली भड़ास

उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा ने कहा, "ICC बोर्ड में हर कोई अपने खेल के प्रति जो प्रतिबद्धता दिखाता है उसके लिए वह शशांक का शुक्रिया करता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट ने शशांक पर उन सभी के लिए आभार जताया है जो उन्होंने खेल के लिए किए हैं। उन्होंने क्रिकेट और आईसीसी को एक बेहतर स्थिति पर रखा है।

अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शशांक मनोहर की जगह इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रेव्स लेंगे। माना जा रहा है कि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और विंडीज ग्रावेस की दावेदारी के पक्ष में है। लेकिन बीसीसीआई ने खुलकर उनकी दावेदारी का समर्थन नहीं किया है। पर माना जा रहा है कि मनोहर की तुलना में ग्रेव्स के साथ बीसीसीआई के संबंध अच्छे रहेंगे। मनोहर पर आरोप लगता रहा है कि एन. श्रीनिवासन के समय में उन्होंने भारतीय हितों की अनदेखी की।

Story first published: Wednesday, July 1, 2020, 18:59 [IST]
Other articles published on Jul 1, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X