Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर लाइव सेशन के दौरान अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब उनसे एक फैन ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को लेकर सवाल पूछा तो बिना किसी जिझक शोएब अख्तर ने इसका जवाब दिया। दरअसल फैन ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ में से किसी एक को चुनने को कहा था। भारतीय फैन ने पूछा कि अगर आपको टेस्ट में सचिन और द्रविड़ में से किसी एक को चुनना है तो अख्तर ने एक शब्द में बिना झिझक द्रविड़ इसका जवाब दिया।
दरअसल शोएब अख्तर ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन कर रहे थे, इसी दौरान अख्तर ने एक यूजर से पूछा कि अगर आपको सभी फॉर्मेट का मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज चुनना हो तो वो कौन होगा। इसके जवाब में अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम। बता दे कि विराट कोहली आईसीसी की रैंकिंग में नंबर 2 टेस्ट बल्लेबाज हैं जबकि ओडीआई में नंबर एक बल्लेबाज हैं और टी-20 में वह नंबर सात बल्लेबाज हैं। जबकि बाबर आजम टेस्ट और वनडे में नंबर 5 रैंकिंग पर हैं और टी-20 में नंबर 2 पर हैं। फिलहाल कोहली और बाबर दोनों ही अपनी टीम का हिस्सा नहीं हैं। कोहली पिता बनने वाले हैं और वह छुट्टी पर हैं जबकि बाबर आजम चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं।
इसके अलावा शोएब अख्तर से मौजूदा समय का सबसे महान गेंदबाज कौन है, ये पूछा गया तो अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम लिया। बता दें कि मिचेल स्टार्क मौजूदा समय में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। भारत की मजबूत बैटिंग लाइन अप के सामने मिचेल स्टार्क काफी प्रभावी गेंदबाज साबित हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी का स्टार्क अहम हथियार हैं।
इसे भी पढ़ें- Ind Vs Aus: सिडनी टेस्ट के लिए तैयार नटराजन, बोले- मेरे लिए यह गर्व का पल
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट