तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शोएब अख्तर बोले- अगर मेरी बायोपिक बनी तो लीड रोल में ये बाॅलीवुड एक्टर होना चाहिए

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर लाॅकडाउन के समम आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर खुलकर बोल रहे हैं। अख्तर ज्यादातर भारतीय क्रिकेट को लेकर अपनी बातें रखते हैं। यहां तक कि जब उनसे पूछा गया कि अगर आपके ऊपर बायोपिक बनती है तो किसी हीरो होना चाहिए। इस सवाल का जवाब देते हुए भी अख्तर ने अपने देश के किसी नामी स्टार एक्टर का नाम नहीं लिया, बल्कि वो चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में लीड रोल बाॅलीवुड के स्टार सलमान खान निभाएं।

अख्तर हाल ही में सोशल मीडिया एप 'हेलो' पर अपने फैन्स से रूबरू हुए। इस दाैरान उनसे सवाल किया गया कि अगर बायोपिक बनती है तो आप किसे लीड रोल में देखना चाहेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए अख्तर ने कहा, 'अगर कभी मेरी बायोपिक बने तो मैं चाहता हूं कि उसमें लीड रोल सलमान खान करें।' उन्होंने खुलासा किया कि जब गैंगेस्टर फिल्म आ रही थी तो सलमान खान ने उनसे कहा था कि वह शाइनी अहूजा के कैरेक्टर के लिए बिल्कुल फिट हैं, क्योंकि वह गैंगेस्टर की तरह दिखते हैं।

ना धोनी, ना युवराज, सुरेश रैना ने बताया किसकी वजह से हम जीत पाए 2011 वर्ल्ड कपना धोनी, ना युवराज, सुरेश रैना ने बताया किसकी वजह से हम जीत पाए 2011 वर्ल्ड कप

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दानिश कनेरिया पर जो भी कुछ कहा वह उसपर आज भी कामय हैं। बता दें कि उन्होंने खुलासा किया था कि कुछ सीनियर क्रिकेटर हिंदू होने की वजह से दानिश के साथ खाना नहीं खाते थे। अख्तरने सचिन और राहुल द्रविड़ पर भी अपनी राय रखी. शोएब बोले कि सचिन और सुनील गावस्कर महान खिलाड़ी थे। साथ ही शोएब ने ये भी कहा कि सचिन से ज्यादा मुश्किल राहुल द्रविड़ को आउट करना था।

एक ही शब्द में बताना था विराट कोहली कौन हैं, मोहम्मद यूसुफ ने ऐसे बतायाएक ही शब्द में बताना था विराट कोहली कौन हैं, मोहम्मद यूसुफ ने ऐसे बताया

हार्दिक पंड्या के बारे में बात करते हुए कहा कि वह दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बन सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह और युवराज सिंह को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है। उन्होंने कि अगर कोचिंग का मौका मिले तो वह टीम इंडिया और इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच बनना पसंद करेंगे।

Story first published: Monday, May 4, 2020, 10:53 [IST]
Other articles published on May 4, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X