तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सौरव गांगुली ने कोहली और बीसीसीआई से क्यों कहा, 'इन दो लड़कों पर नजर रखो'

Sourav Ganguly suggests Virat Kohli - VVS Laxman to keep an eye on U 19 Cricketers | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने बेबस दिख रही है। अफ्रीकी पेस के सामने कोई भी बड़े सा बड़ा दिग्गज खिलाड़ी बेबस दिख रहा है। हालांकि एक तरफ जहां सीनियर भारतीय टीम संघर्ष कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ जूनियर भारतीय टीम अपनी पेस के दम विरोधी टीम को मजा चखा रही है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं अंडर-19 वर्ल्डकप खेल रही टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की। जी हां, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सौरव गांगुली ने विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण और खुद बीससीआई से अंडर 19 टीम के इन दो खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाए रखने के लिए कहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में इन दोनों युवाओं ने ऐसी स्पीड निकाली कि सौरव गांगुली इन दोनों का जिक्र अपने ट्विटर अकाउंट पर करने से खुद को नहीं रोक सके। सौरव गांगुली की नजर टीम के दो पेसर्स शिवम मावी और कमलेश नगरकोटी के प्रदर्शन पर जाकर टिक गई है।

इन दोनों ने क्रमश: 45 और 29 रन देकर 3-3 विकेट झटके। दोनों का परफॉर्मेंस देख गांगुली से नहीं रहा गया और और गांगुली ने ट्वीट कर लिखा - कोहली और लक्ष्मण, बीसीसीआई आपको इन दोनों खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाए रखिए, ये दोनों 145 की स्पीड से शानदार बॉलिंग कर रहे हैं।


मावी और नगरकोट के परफॉर्मेंस ने सिर्फ सौरव गांगुली को ही अपना फैन नहीं बनाया। वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। कमलेश ने कई गेंदें 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की फेंकी। मैच के दौरान उन्होंने सबसे तेज गेंद 149 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी।

वहीं कमलेश नागरकोटी के साथ ही उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले शिवम मावी ने भी अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को आकर्षित किया। शिवम मावी ने भी लगभग 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंककर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए।

सहवाग ने लिखा कि ये हमारे लड़कों की शानदार पेस गेंदबाजी थी। 100 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराकर ठोस शुरुआत। जीत की ये भूख जारी रहे।

Story first published: Tuesday, January 16, 2018, 8:20 [IST]
Other articles published on Jan 16, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X