नई दिल्ली। इंग्लैंड के लिए ये साल जाते-जाते शानदार रहा। जैक लीच के पांच विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन श्रीलंका को 57 रन हरा दिया।इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए तीन विकेट की दरकार थी। इंग्लैंड ने सिर्फ 30 मिनट में श्रीलंका के तीन विकेट गिराकर जीत अपने नाम कर ली। बाएं हाथ के स्पिनर लीच ने 83 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किया। इस दौरान मोईन अली ने लीच का बखूबी साथ निभाया। उन्होंने 72 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें-INDvsAUS: रवि शास्त्री का आलोचकों पर निशाना, भारतीय टीम को ही लेकर सवाल क्यों?
301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम अंतिम दिन 243 रन पर ऑलाउट हो गए। टीम की ओर से एंजेलो मैथ्यूज (88) और दिमुथ करूणारत्ने (57) की पारी खेली। रोशन सिल्वा (37) और निरोशन डिकवेला (35) ने रन बनाए।
17 साल बाद सीरीज जीती:
इंग्लैंड ने 2001 के बाद पहली बार श्रीलंका को उसकी ही सरजमीं पर हराया है। साउथ अफ्रीका में 2015-16 में जीत के बाद विदेशी सरजमीं पर यह इंग्लैंड की पहली जीत है।मैच में ली, मोईन अली और आदिल राशिद की स्पिन तिकड़ी ने 20 में से 19 विकेट चटकाए। इस बात की काफी चर्चा हुई। पहली बार इतिहास में सभी विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने 124 रन बनाए।सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट 23 नवंबर से कोलंबो में खेला जाएगा।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट