BBC Hindi

200 खिलाड़ियों को मैदान से बाहर करने वाली झूलन

By Bbc Hindi

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी का रिकॉर्ड भारत की झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज़ हो चुका है.

किम्बर्ली में आईसीसी वूमेन चैम्पियनशिप में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेले मैच में झूलन ने कारनामा किया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 302 रन बनाए, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 124 रन बना पाई.

जिसके चलते भारत ने दूसरा वनडे 178 रनों से जीत लिया. मैच में सबसे ज़्यादा चार विकेट पूनम यादव ने लिए और स्मृति मंधाना ने 135 रन बनाए. लेकिन चर्चा मैच में एक विकेट लेकर अपने 200 विकेट पूरे करने वाली झूलन की ही ज़्यादा रही.

झूलन गोस्वामी की ख़ास बातें

25 नवंबर 1982 को पश्चिम बंगाल के नादिया में जन्मीं झूलन इस वक्त 35 साल की हैं. झूलन को प्यार से बाबुल के नाम से भी पुकारा जाता है.

वनडे और टेस्ट में 2002 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ डेब्यू करने वाली झूलन लंबे समय से भारत की स्टार गेंदबाज़ रही हैं और भारतीय महिला टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं.

120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुँचने वाली झूलन की गिनती सबसे विश्व की सबसे तेज़ महिला गेंदबाज़ों में होती है.

उन्हें 2007 में आईसीसी वूमन प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया था. ये वो साल था जब किसी भारतीय पुरुष क्रिकेटर को आईसीसी का अवॉर्ड नहीं मिला था.

166 वनडे मैचों में झूलन 200 विकेट ले चुकी हैं. वहीं 10 टेस्ट मैचों में वो 665 रन देकर 40 विकेट ले चुकी हैं.

टी-20 मैचों में भी झूलना का प्रदर्शन बेहतर रहा है. 60 मैचों में वो 50 विकेट ले चुकी हैं. झूलन का वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर छह विकेट का रहा है.

अगर बल्लेबाज़ी की बात करें तो 166 वनडे मैचों में झूलन 1003 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. 10 टेस्ट मैचों में वो 283 रन बना चुकी हैं. इनमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं.

क्रिकेट के अलावा झूलन गोस्वामी को शाहरुख ख़ान पसंद हैं.

झूलन की तारीफें...

झूलन गोस्वामी ने जब वनडे में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया तो आम से लेकर ख़ास लोगों ने उन्हें बधाई दी.

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'स्मृति मंधाना को एक बार फिर से कमाल की पारी खेलने की बधाई. झूलन गोस्वामी को 200 विकेट पूरे करने की बधाई.'

https://twitter.com/SirJadeja/status/961235703777685505

प्रियंका ने लिखा, ''भारतीय महिला दुनिया के शीर्ष पर. झूलन को ये कीर्तिमान रचने की बधाई. मैं उम्मीद करती हूं कि लोग अब बेटियों को मारना बंद करेंगे.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

BBC Hindi

Story first published: Thursday, February 8, 2018, 18:01 [IST]
Other articles published on Feb 8, 2018
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X