तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

10 हजार से ज्यादा रन बना चुके इस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट से लिया संन्यास, कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है। यह एक पारी आपको हिट करा देती है और खराब प्रदर्शन आपका करियर दांव पर लगा सकता है।ऐसे में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने का दबाव बना रहता है। फिटनेस और तमाम तरह के दबाव के चलते खिलाड़ी संन्यास ले लेता है।कुछ ऐसा ही हुआ भारत के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के साथ। लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे बद्रीनाथ ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास ले लिया।बद्रीनाथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वन-डे और टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। संन्यास लेने से पहले बद्रीनाथ ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं। अभी यह मेरी प्राथमिकता है। यह फैसला लेने में इसकी भूमिका अहम रही।'

ये भी पढ़ें-Asia Cup 2018: ऐसा होने पर कोहली नहीं रोहित करेंगे कप्तानीये भी पढ़ें-Asia Cup 2018: ऐसा होने पर कोहली नहीं रोहित करेंगे कप्तानी

बद्रीनाथ का करियर:

बद्रीनाथ का करियर:

बद्रीनाथ ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वन-डे और फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, वह टीम इंडिया के लिए सिर्फ दो ही टेस्ट खेल सके, जिसमें उन्होंने मात्र 63 रन बनाए। इसके अलावा बद्रीनाथ ने टीम इंडिया के लिए 7 वनडे में 79 रन और केवल एक टी-20 में 43 रन बनाए।

आईपीएल में प्रदर्शन:

आईपीएल में प्रदर्शन:

बद्रीनाथ आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था, जबकि उन्होंने आखिरी आईपीएल साल 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। बद्रीनाथ ने आईपीएल में कुल 95 मैचों के 67 पारियों में उन्होंने 1441 रन बनाए है।आईपीएल में उनके नाम 11 अर्धशतक भी दर्ज है।

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन:

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन:

बद्रीनाथ ने तमिलनाडु के लिए 14 सीजन तक खेलें है। इसके अलावा बद्रीनाथ ने 2014-17 तक दूसरे राज्यों के लिए खेले। उन्होंने 2014-16 से तक विदर्भ की कप्तानी की, जबकि 2016 में हैदराबाद के लिए भी खेल। घरेलू क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार बद्रीनाथ ने अपने 145 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 32 शतकों, 45 अर्धशतकों की मदद से 10245 रन बनाए है।

Story first published: Saturday, September 1, 2018, 11:43 [IST]
Other articles published on Sep 1, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X